New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/Nvm8I0iJJF7FnLeQ06yo.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/NCMIndiaa)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी महिला के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना के बाथरूम में पुलिसकर्मी ऐसी घिनौनी हरकत करता है.
वायरल वीडियो Photograph: (X/NCMIndiaa)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को महिला के साथ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी महिला के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में महिला भी पुलिस के साथ लगी हुई है. महिला औऱ पुलिस कर्मी से आराम से रोमांस कर रहे हैं, तभी किसी ने चुपके से ये वीडियो बना लिया. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के साथ थाने में संबंध बना रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि महिला भूमि विवाद के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए कर्नाटक के अंतर्गत पावागाड़ा में मधुगिरी डीवाईएसपी रामचंद्रप्पा के कार्यालय में गई थी.
A woman went to the office of Madhugiri DYSP Ramachandrappa in Pavagada under @SPTumkur of Karnataka to file a complaint regarding a land dispute. The Dy SP allegedly took her to his restroom inside the office and engaged in sexual act with her on the pretext of doing favour to… pic.twitter.com/QAEC5dIjrN
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 3, 2025
डिप्टी एसपी कथित तौर पर उसे कार्यालय के अंदर अपने शौचालय में ले गए और विवाद में उसका पक्ष लेने के बहाने उसके साथ यौन कृत्य किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन के बीच खलबली मच गई है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं कर सकता है.
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब पुलिस ही ऐसा काम कर रही है तो न्याय की उम्मीद किसे की जाए? एक यूजर ने लिखा कि ये काफी दर्दनाक वीडियो है, न्याय के लिए पुलिस अन्याय कर रही है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल छिड़कर कर रहे थे नेता जी प्रोटेस्ट, जला दी किसी ने चुपके से माचिस, फिर जो हुआ