रेगिस्तान में प्यासे ऊंट को पानी पिलाता दिखा ट्रक ड्राइवर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक प्यासे ऊंट को पानी पिला रहा होता है., इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने युवकी तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक प्यासे ऊंट को पानी पिला रहा होता है., इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने युवकी तारीफ की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Gave water to a thirsty camel

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो दिल को छू जाते हैं और इंसानियत पर भरोसा बढ़ा देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई इस बात को महसूस कर रहा है कि इंसानियत आज भी जिंदा है. 

Advertisment

ड्राइवर को क्या देखने को मिला?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक ड्राइवर रेगिस्तान की सुनसान सड़क से अपने वाहन को लेकर गुजर रहा होता है. तेज धूप, रेत से ढंकी सड़क और चारों तरफ वीरान माहौल. तभी अचानक एक प्यासा ऊंट ट्रक के सामने आ जाता है. ऊंट ड्राइवर के पास आता है और मानो इशारों में पानी की गुहार लगाता है. 

ड्राइवर तुरंत पिला देता है पानी

ड्राइवर बिना किसी देरी के ट्रक को रोकता है, एक पानी की बोतल निकालता है और सीधे ऊंट के मुंह में पानी डाल देता है. ऊंट भी एकदम शांत होकर पानी पीता है और उसके हावभाव से साफ महसूस होता है कि वह बेहद प्यासा था. ये नज़ारा देख हर कोई भावुक हो जाता है. इस वीडियो में इंसान और जानवर के बीच एक अनकहा रिश्ता नजर आता है. रेगिस्तान की तपती गर्मी में जहां इंसानों को भी दो मिनट में प्यास लग जाती है, वहां जानवरों का हाल क्या होता होगा. इस सवाल पर ये वीडियो गहराई से सोचने पर मजबूर करता है.

वायरल वीडियो कहां का है?

वीडियो कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे दुनिया भर के सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया है और ड्राइवर की इस नेकदिली की खूब सराहना की है. कई लोग इसे “दिन का सबसे सुकून देने वाला पल” बता रहे हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संवेदनाएं भाषा या जाति नहीं देखतीं जरूरतमंद के लिए बस एक इंसानियत भरा दिल काफी है.

ये भी पढ़ें- बाघ ने बच्चे पर किया हमला, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi camel
      
Advertisment