/newsnation/media/media_files/2025/06/30/viral-tiger-attack-video-news-2025-06-30-20-05-01.jpg)
वायरल वीडियो टाइगर अटैक Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. इस वीडियो में एक बाघ एक मासूम बच्चे पर हमला करता हुआ नजर आता है, लेकिन पिंजरे की वजह से एक बड़ा हादसा टल जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी गोद में छोटे बच्चे को लिए हुए बाघ के बाड़े के पास खड़ी होती है. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, तभी बाघ चुपचाप दबे पांव अपनी जगह से उठता है और अचानक पूरी ताकत से उस बच्चे की ओर छलांग लगाता है. उसकी चालाकी और आक्रमकता देखकर वहां मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं.
बाघ भूल जाता है कहां?
हालांकि, बाघ यह भूल जाता है कि वह एक लोहे के पिंजरे में बंद है. उसकी जोरदार छलांग सीधे उस बाड़े की दीवार से टकरा जाती है और वह बच्चे तक पहुंच नहीं पाता. बच्चा और महिला दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं, लेकिन घटना का नजारा इतना डरावना होता है कि वीडियो देखने वालों की भी सांसें थम जाती हैं.
कहां है वायरल वीडियो?
वीडियो कहां का है, इसकी अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो को देखकर बाघ की फुर्ती और आक्रमकता पर हैरान हैं, वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं कि ऐसे छोटे बच्चों को खतरनाक जानवरों के बाड़े के इतने पास क्यों ले जाया जा रहा है.
कुछ यूजर्स ने इस घटना को मां की ममता की परीक्षा बताया, जबकि कई लोगों ने लिखा कि पिंजरा न होता तो नजारा कुछ और ही होता. ये वीडियो एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि जंगली जानवर चाहे पिंजरे में ही क्यों न हों, उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. सावधानी ही सुरक्षा है.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो