/newsnation/media/media_files/2026/01/15/viral-video-2026-01-15-16-33-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@XueJia24682)
सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो डराने वाले होते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और प्रभावित भी. इस वीडियो में एक ट्रक के पलटने के बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है.
सड़क पर बिखरा सामान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा ट्रक तेज रफ्तार में टर्निंग प्वाइंट पर मुड़ने की कोशिश करता है. ट्रक के ऊपर जरूरत से ज्यादा सामान लोड होता है. जैसे ही ट्रक मोड़ पर पहुंचता है, संतुलन बिगड़ जाता है और ट्रॉली पलट जाती है. पलटते ही ट्रक में लदा सारा सामान सड़क के किनारे और बीचोंबीच फैल जाता है.
गांव वालों ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल
इस हादसे के बाद जो दृश्य सामने आता है, वह दिल छू लेने वाला है. जैसे ही सामान सड़क पर गिरता है, आसपास मौजूद गांव के लोग मौके पर पहुंच जाते हैं. लेकिन यहां कोई भी व्यक्ति सामान उठाकर ले जाने की कोशिश नहीं करता. सभी लोग मिलकर बिखरे सामान को एक जगह इकट्ठा करने लगते हैं, ताकि ट्रक मालिक को नुकसान न हो.
✨🇨🇳In Jiangxi, a truck overturns, drinks spill all over the road. Passing villagers spontaneously help pick up goods. A group of strangers back the driver, working day and night to retrieve drinks and cut losses. Kindness is contagious, starting from the first to bend down. pic.twitter.com/LCJ2Mv9Bnf
— 🇨🇳XuZhenqing徐祯卿 (@XueJia24682) January 14, 2026
चीन का बताया जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग गांव वालों के इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे सच्चे सिविक सेंस की मिसाल बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बहस
वीडियो जब भारत में वायरल हुआ, तो कई लोगों ने तुलना भी शुरू कर दी. कुछ यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि अगर ऐसा हादसा भारत में होता, तो शायद लोग सामान इकट्ठा करने के बजाय लूटने में लग जाते. इससे पहले भी भारत में ट्रक पलटने के बाद सामान लूटने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
सिविक सेंस पर उठे सवाल
यह वायरल वीडियो एक बार फिर समाज में सिविक सेंस और नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है. गांव वालों का यह व्यवहार दिखाता है कि मुश्किल समय में भी ईमानदारी और इंसानियत को जिंदा रखा जा सकता है. यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि एक सीख बनकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- चोरी करते-करते चार बार गिरा चोर, पुलिस ने CCTV फुटेज दिखाकर खूब किया जलील, वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us