/newsnation/media/media_files/2026/01/15/uk-news-2026-01-15-16-14-20.jpg)
यूके में ऐसी चोरी? Photograph: (YT/ Durham Constabulary)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हैरान करने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें चोरी करते समय एक चोर की हरकतें लोगों को खूब गुदगुदा रही हैं.
पेट्रोल पंप स्थित स्टोर में चोरी की कोशिश
वायरल CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-दो चोर पेट्रोल पंप पर बने किराना स्टोर में घुसने की कोशिश करते हैं. चोर छत में बने एक छेद के जरिए अंदर एंट्री लेता है. लेकिन जैसे ही वह रूफ सीलिंग पर चढ़ने की कोशिश करता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर पड़ता है.
ऐसे कौन गिरता है?
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोर एक बार नहीं, बल्कि पूरे चार बार गिरता है. हर बार गिरने के बाद वह दोबारा उठता है और चोरी करने की कोशिश जारी रखता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बावजूद वह हार नहीं मानता और अपने साथी के साथ मिलकर स्टोर से काफी सारा सामान चुरा लेता है.
चोरी के दौरान हुआ भारी नुकसान
यह घटना Ouston में Chester-le-Street स्थित एक सर्विस स्टेशन की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस चोरी में करीब 3,219 पाउंड का नुकसान और तोड़फोड़ हुई. फॉरेंसिक जांच में मौके से काफी मात्रा में खून भी मिला, जो बाद में चोर का ही निकला.
पुलिस के सामने भी नहीं बदली हरकत
मुख्य आरोपी की पहचान Andrew Pickering के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे CCTV फुटेज दिखाती है, तब भी उसकी हरकतें लोगों को हंसा देती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पानी पीते समय भी गिलास गिरा देता है.
कोर्ट ने सुनाई सजा
मामला Newton Aycliffe Magistrates’ Court में पहुंचा, जहां एंड्रयू पिकरिंग को चोरी के दो मामलों में दोषी ठहराया गया और 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई. उसके साथी Daniel Reay को कम्युनिटी ऑर्डर दिया गया, जिसमें शराब उपचार और पुनर्वास कार्यक्रम शामिल है.
देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
यह वीडियो अब United Kingdom से बाहर भी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जहां चोर की हरकतों पर हंस रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे अपराध का मजाकिया लेकिन गंभीर उदाहरण भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "क्या वाकई इंसानियत खत्म हो गई..." स्कूटी सवार को डंपर ने कुचला, नहीं आया कोई बचाने!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us