/newsnation/media/media_files/2025/06/09/0j5uoCpTF9kzx3yCUEC3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर ट्रेनों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई अनोखा नजारा, कभी यात्रियों की परेशानी, तो कभी कुछ ऐसा जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस बार एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के चलते बाथरूम से दो युवती और एक युवक एक-एक कर बाहर निकलते हैं. पहले एक युवती बाहर आती है, उसके कुछ पल बाद दूसरी युवती निकलती है, और अंत में एक युवक बाथरूम से बाहर आता नजर आता है. वीडियो में तीनों के चेहरे थोड़े झुके हुए नजर आते हैं, मानो वे लोगों की निगाहों से बचना चाह रहे हों. वीडियो देखकर ऐसा आभास होता है कि बाथरूम में कुछ ऐसा चल रहा था जो सामान्य नहीं था.
आखिर किस ट्रेन का है ये मामला?
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस ट्रेन का है या किस दिन का है. न ही यह जानकारी मिल पाई है कि वीडियो किसने बनाया और इसे किसने सबसे पहले सोशल मीडिया पर साझा किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. कई यूजर्स इसे बेहद आपत्तिजनक बता रहे हैं तो कुछ ने ऐसे बर्ताव की आलोचना की है. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ अनुशासनहीनता हैं, बल्कि दूसरों के लिए असहज माहौल भी पैदा करती हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने उठाए कई सवाल
कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया है कि ट्रेन में इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त नियमों की जरूरत है. रेलवे प्रशासन को भी ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हरकतों को रोका जा सके. फिलहाल, इस वायरल वीडियो की सच्चाई और इसके पीछे की पूरी कहानी सामने नहीं आई है. तो ऐसे में कुछ भी कहना भी सही नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल