हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी और गैंडे की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों विशालकाय जानवरों के बीच भयानक द्वंद चल रहा है. इस लड़ाई में कभी हाथी गैंडे पर तो कभी गैंडा हाथी पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी और गैंडे की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों विशालकाय जानवरों के बीच भयानक द्वंद चल रहा है. इस लड़ाई में कभी हाथी गैंडे पर तो कभी गैंडा हाथी पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Elephant vs Rhinoceros

Elephant vs Rhinoceros Photograph: (Social Media)

Elephant vs Rhinoceros : हाथी अपनी विशाल काया और ताकत के लिए जाने जाते हैं. जंगल में हाथी को गजरात की उपाधि मिली हुई है. विशालकाय होने के कारण कोई भी हाथी से उलझने से पहले सौ बार सोचता है. क्योंकि सूंड में लपेट कर गजराज द्वारा दी गई एक पटखनी किसी को भी स्वर्ग का रास्ता दिखा सकती है. लेकिन हाथी जैसे बड़े डीलडौल वाले गैंडे को भी अपनी मोटी चमड़ी और ताकत का घमंड कुछ कम नहीं होता. ऊपर से नाक पर लगा पत्थर जैसा मजबूत और नुकिला सींग उसकी शक्ति को और ज्यादा बढ़ा देता है. ऐसे में लोगों के मन में कई बार यह सवाल भी आता है कि अगर हाथी और गैंडे की भिंड़त हो जाए तो परिणाम क्या निकलेगा. अगर आपके मन में कोई ऐसा ही सवाल चल रहा तो आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जो आपकी इस जिज्ञासा को शांत कर देगा. 

Advertisment

 यह खबर भी पढ़ें-  कभी नहीं देखी होगी किंग कोबरा और रसेल वाइपर की इतनी भयानक लड़ाई, एक-दूसरे को डसा तो हुआ ये हाल...वीडियो वायरल

हाथी और गैंडे की लड़ाई का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी और गैंडे की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों विशालकाय जानवरों के बीच भयानक द्वंद चल रहा है. इस लड़ाई में कभी हाथी गैंडे पर तो कभी गैंडा हाथी पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. काफी 1 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो ने यूजर्स को बांधे रखा. हर कोई इस लड़ाई को पूरी उत्सुकता के साथ देख रहा है कि आखिर इसका परिणाम क्या निकलेगा. यूजर्स  इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें परिणाम की तो हाथी अपने प्रतिद्वंदी गैंडे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. हाथी न केवल गैंडे को दूर तक धकेल देता है, बल्कि उसको अपने सूंड और दो बड़े दांतों की मदद से उठा-उठा कर पटक भी देता है. हालांकि गैंड भी हाथी को पछाड़ने का हर संभव प्रयास करता है, लेकिन गजरात के सामने उसकी एक नहीं चलती. एक बात तो हाथी अपने दोनों दांत गैंडे के पेट में ही घुसा देता है. 

यह खबर भी पढ़ें-  किंग कोबरा ने पाइथन की खोपड़ी में घुसा दिए दोनों दांत, जहर के असर से हुआ ये हाल...वीडियो वायरल

कौन हारा, कौन जीता

आखिरकार गैंडे को गजरात के सामने अपनी हार स्वीकार करनी ही पड़ती है और वहां से भाग जाना पड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिस पर रोजाना हैरान कर देने वाले वीडियो दिखाई देते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन पर यकीन कर पाना लोगों को भी मुश्किल होता है. हाथी और गैंडे की लड़ाई वाला यह वीडियो भी इसी कड़ी का हिस्सा था. 

Viral News Viral Video viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Elephant vs Rhinoceros Elephant and Rhinoceros fight Elephant and Rhinoceros fight video
      
Advertisment