/newsnation/media/media_files/2024/10/29/yIUXnYP5Z72tmUvJnhMB.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है.कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको सिस्टम के ऊपर गुस्सा भी आएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक रेलवे कर्मचारी अपने ही सिस्टम के ऊपर सवाल उठाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रैकमैन ने निकाला अपना गुस्सा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैकमैन है. उन्होंने वीडियो के जरिए रेलवे पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कर्मचारी कहता है देखो मैं ट्रैकमैन हूं और मुझे ट्रैक पर चलना है. मुझे जूते कैसे मिले? वीडियो में जूते दिखाते हुए वीडियो बनाता है. उसका कहना है कि यह जूता हाल ही में मिला है.
Trackmen walks close to 15kms daily monitoring tracks, but they are being provided with such low-quality shoes.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 29, 2024
pic.twitter.com/qtH408o4OA
व्यक्ति का गुस्सा देखा जा सकता है. वह वीडियो के जरिए लोकेशन भी बताता है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. आज कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो AI से एडिट किए जाते हैं. ऐसे में सच क्या है ये कहना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- बाथरूम में एंजॉय करते हुए त्योहार पर घर जा रहे हैं पैसेंजर, सामने आया दिल को सुकून देने वाला वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई हर जगह ये समस्या बनी हुई है. एक यूजर ने लिखा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो आज भ्रष्टाचार चरम पर होता, सोशल मीडिया है तो लोग अपनी बात रखते. वीडियो देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! मत देखिएगा ये वीडियो, ट्रेन की स्थिति को देख कांप जाएगी रूह