New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/28/wsPi5ycAyYjnCMVdiAAw.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जब दिवाली और छठ पूजा आती है तो दबाव महसूस होता है, ये दबाव भारतीय रेलवे को महसूस होता है. भारतीय रेलवे दबाव तो महसूस कर भी लेती है लेकिन उन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को यह एहसास ही नहीं हो पाता है कि वे यात्रा कर रहे हैं या सामान की तरह एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं? जैसे हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो इसी देश के नागरिक हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री कहता है कि भाई अगर कभी नर्क और गरीबी देखनी हो तो यहां आ जाना. इसके बाद जो मंजर सामने आता है वह अपने आप में चौंकाने वाला होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में इतने लोग हैं कि आप गिन भी नहीं सकते. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री एक दूसरे के ऊपर सवार होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं. मतलब ऐसा लगता है कि जानवरों का भी इस तरह से एक जगह से दूसरे नहीं लेकर जाया जाता है.
ये भी पढ़ें- सामने से आ रही है ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, मौके पर मारे गए युवक!
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें नया क्या है, जब कांग्रेस थी तभी यही हाल था और बीजेपी है तो यही हाल है. आम लोगों के लिए कभी सिस्टम नहीं बदलता है.
कभी नरक और ग़रीबी देखना हो तब यहां आना..!!
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) October 27, 2024
आप भी देखिए रील मंत्री जी. pic.twitter.com/ocXJuKdjcE
एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे समझ नहीं आता है कि सरकार क्यों नहीं पहले से प्लानिंग करती है. एक एक यूजर ने लिखा कि भाई कई ट्रेनें चल रही हैं तो वो सभी ट्रेनें कहां चल रही हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये कभी नहीं बदल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई बिहारियों को दुख होता है कि उन्हें कितना कष्ट उठाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- खुदाई के दौरान मिली कुंभकर्ण की तलवार, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो