/newsnation/media/media_files/2025/12/09/viral-video-rajasthan-2025-12-09-19-07-16.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत घूमने आए विदेशी पर्यटक एक साधारण ग्रामीण दृश्य को बड़ी उत्सुकता से रिकॉर्ड करते नजर आते हैं. यह दृश्य देखने में राजस्थान के किसी गांव जैसा प्रतीत होता है, जहां रेतीला इलाका, ऊंट और पारंपरिक ग्रामीण पहनावा वीडियो की पृष्ठभूमि में दिखाई देता है.
वीडियो में पर्यटक किसी विशेष घटना को कैद करते हुए दिखते हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा घूमता है, पता चलता है कि वे सिर्फ एक स्थानीय महिला को चाय पीते हुए फिल्मा रहे थे.
वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया मज़ेदार भी रही और आलोचनात्मक भी. कई यूजर्स को यह देखकर हंसी आई कि जिस बात को ग्रामीण अपनी दिनचर्या का सामान्य हिस्सा मानते हैं, वही विदेशी पर्यटकों को किसी अनोखी खोज जैसी लगी.
ग्रामीण महिला का साधारण क्षण बना ‘डॉक्यूमेंट्री’
पोस्ट को X पर साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, “गांव की आंटी ने कुछ नहीं किया, बस चाय पी और पूरी दुनिया ने उन्हें डॉक्यूमेंट्री बना दिया.” यह टिप्पणी इंटरनेट पर तेजी से फैल गई और कई लोगों ने इसे सांस्कृतिक अंतर की एक हल्की-फुल्की मिसाल बताया. ग्रामीण भारत में खुले में चाय पीना एक आम और बेहद साधारण दृश्य है. लेकिन विदेशी पर्यटक इसे इतना उत्साह से फिल्मा रहे थे कि मानो वे किसी खास घटना के गवाह हों.
वीडियो में महिला अपनी रोजमर्रा की चाय का आनंद ले रही होती है, जबकि पर्यटक अलग-अलग कोणों से उस क्षण को रिकॉर्ड करने में व्यस्त रहते हैं. दृश्य में पृष्ठभूमि में खड़े ऊंट और गांव का वातावरण इसे विशिष्ट ग्रामीण पहचान देता है, जिससे कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह क्लिप राजस्थान के किसी गांव की है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
साधारण भारतीय जीवन का अनोखा आकर्षण
यह वीडियो एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि भारत के ग्रामीण जीवन की सादगी और प्राकृतिकता विदेशी पर्यटकों को अक्सर अत्यधिक आकर्षक लगती है. जहां स्थानीय लोगों के लिए यह रोजमर्रा का हिस्सा है, वहीं पर्यटकों को यही दृश्य एक सांस्कृतिक अनुभव जैसा प्रतीत होता है.
यह वायरल क्लिप लोगों को हंसाने के साथ-साथ इस बात पर सोचने के लिए भी मजबूर करती है कि साधारण और असाधारण का नजरिया हमेशा समान नहीं होता.
गाँव की तायी ने कुछ नहीं किया… बस चाय पी, और दुनिया उसे डॉक्यूमेंट्री बना के ले गई! pic.twitter.com/WvCHMJtDCh
— Dr.Anil Pachar (@DrAnilPachar17) November 26, 2025
ये भी पढ़ें- जिस वकील ने CJI पर फेंका था जूता, अब उन पर किसी ने किया अटैक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us