/newsnation/media/media_files/2025/12/09/viral-video-60-2025-12-09-17-01-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकील राकेश किशोर दिखाई देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जोर-जोर से सनातन धर्म की जय बोल रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति उनके ऊपर जूते से हमला करता नजर आता है.
वकील पर हो रहे अटैक के बीच किशोर उस व्यक्ति से पूछते हैं कि तू कौन है और मुझे क्यों मार रहा है. इस पूरी घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करते हुए स्थिति को शांत कराने की कोशिश करते दिखते हैं.
युवती भी घटना के समय मौजूद
वीडियो में वकील राकेश किशोर के साथ एक युवती भी दिखाई देती है, जो अचानक हुए हमले से स्पष्ट रूप से घबराई नजर आती है. वह पीछे हटकर स्थिति को समझने की कोशिश करती है, जबकि आसपास के कुछ लोग उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास करते हैं. घटना का यह दृश्य सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कहां का है वायरल वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर का है. यह वही वकील हैं जिन्होंने हाल में सुप्रीम कोर्ट में पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ में शामिल जस्टिस गवई पर जूता फेंका था. इस घटना को लेकर उस समय काफी विवाद हुआ था और वकील की व्यापक आलोचना भी हुई थी. जूता फेंकने की घटना के बाद राकेश किशोर को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी.
सुप्रीम कोर्ट ने किया था माफ
जूता फेंकने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि जस्टिस गवई ने उदारता दिखाते हुए राकेश किशोर को माफ कर दिया है. इसलिए कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई आगे न बढ़ाने और मामले को समाप्त मानने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि चूंकि संबंधित जज ने स्वयं क्षमादान दे दिया है, इसलिए न्यायालय के लिए मामला खत्म माना जाएगा.
वकील ने पहले जताया था खतरे का अंदेशा
वकील राकेश किशोर ने पूर्व में दावा किया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि भगवान उनके साथ हैं, इसलिए उन्हें कुछ नहीं होगा. वीडियो में हमले के दौरान भी वह बार-बार धार्मिक नारे लगाते दिखाई देते हैं. इस ताजा घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता है!
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) December 9, 2025
इनको पहचानिए! ये वही राकेश किशोर हैं जिन्होंने
पूर्व CJI जस्टिस गवई पर जूता फेंका था। ये तस्वीर
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर की है। pic.twitter.com/XDFECWZK1p
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वजूखाना सर्वे पर सुनवाई 16 जनवरी तक टाली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us