/newsnation/media/media_files/2025/06/24/titanoboa-snake-2025-06-24-19-14-14.jpg)
वायरल टाइटन बोआ स्नेक Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक विशालकाय सांप दिखाई दे रहा है. वीडियो में यह सांप इतना बड़ा नजर आ रहा है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. दावा किया जा रहा है कि यह सांप कोई आम प्रजाति नहीं, बल्कि विलुप्त माने जाने वाले टाइटन बोआ प्रजाति का है.
कितना विशाल है ये सांप?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह सांप लंबाई में कई मीटर तक फैला हुआ है और उसका शरीर बेहद मोटा और ताकतवर नजर आता है. उसके मूवमेंट और आकार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सांप किसी आम प्रजाति से कहीं अधिक विशाल और खतरनाक है.
क्या अभी टाइटन बोआ है जिंदा?
टाइटन बोआ का नाम सुनते ही लोगों की रुचि और डर दोनों जाग उठते हैं. वैज्ञानिक मानते हैं कि यह सांप लगभग 60 मिलियन साल पहले पृथ्वी पर मौजूद था और अब तक के सबसे बड़े सांपों में से एक था. इसकी लंबाई करीब 40 से 50 फीट तक हो सकती थी और वजन एक टन से अधिक.
इस वायरल वीडियो ने अब एक नई बहस को जन्म दे दिया है. क्या टाइटन बोआ अब भी इस धरती पर मौजूद है? क्या यह प्रजाति पूरी तरह से विलुप्त नहीं हुई? हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अब तक ऐसा कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि टाइटन बोआ आज भी जीवित है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
बहुत से यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ इसे एडिटेड मानकर फर्जी बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सांप अनजानी किसी नई या छिपी प्रजाति का हो सकता है, जो अब तक विज्ञान की नजरों से दूर रही हो. भले ही इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह साफ है कि इसने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है और एक बार फिर टाइटन बोआ के अस्तित्व को लेकर चर्चा तेज कर दी है.