/newsnation/media/media_files/2025/08/22/tigress-video-viral-2025-08-22-10-20-02.jpg)
जंगल की दुनिया बिल्कुल अलग होती है. वैसे तो यहां कोई कानून नहीं है बस जो ज्यादा ताकत वाला है वही जिंदा रहता है. लेकिन कुछ बातें जानवरों में इंसानों की तरह होती हैं. जैसे अपने बच्चों या परिवार के लिए जानवर भी कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो के बाघिन का है. वैसे तो बाघिन भी जंगल की रानी से कम नहीं होती है, लेकिन जब बात परिवार या खास तौर पर बच्चों की आ जाए तो वह भी एक आम मां की तरह बन जाती है. अपने बच्चों की खुशी के लिए इस बाघिन मां ने जो किया वो आपको भी भावुक कर सकता है.
बच्चों की खुशी के साथ उनकी सुरक्षा भी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां बाघिन अपने बच्चों की खुशी जो उन्हें पानी में खेलने से मिल रही है उसके लिए उन्हें पूरी छूट देती है. लेकिन इस दौरान इस बात का पूरी ध्यान रखती है कि कहीं उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए.
इस वीडियो को भारत वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- मां की आंखों में नींद नहीं होती है. यानी बाघिन अपने शावकों को पानी में खेलते हुए भी हर पल सतर्क रहती है. किसी भी पल आने वाले खतरे को लेकर अलर्ट रहती है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीषण गर्मी के बाघ के शावक पानी में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. इस दौरान वह खूब मस्ती भी कर रहे हैं. हालांकि पूरी तस्वीर में आप बाघिन को एक इंच भी हिलते डुलते नहीं देख पाएंगे. क्योंकि वह हर पल चौकन्ना होकर बच्चों के लिए पहरेदारी जो कर रही है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
A mother’s eye never rest-the tigress guards the cub as they play cooling their body in a waterhole🩷
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 17, 2025
Tigers are rare among big cats.They love water. It regulates their body temperature,relieves parasites,biting insects & helps them to conserve energy.
Natures Air Conditioners. pic.twitter.com/6PzkvixAiv
यह भी पढ़ें - टाइगर के बच्चे पर अटैक कर देता है मगरमच्छ, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल