बच्चों की खुशी के लिए बाघिन ने किया कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो के बाघिन का है. वैसे तो बाघिन भी जंगल की रानी से कम नहीं होती है, लेकिन जब बात परिवार या खास तौर पर बच्चों की आ जाए तो वह भी एक आम मां की तरह बन जाती है

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो के बाघिन का है. वैसे तो बाघिन भी जंगल की रानी से कम नहीं होती है, लेकिन जब बात परिवार या खास तौर पर बच्चों की आ जाए तो वह भी एक आम मां की तरह बन जाती है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Tigress Video Viral

जंगल की दुनिया बिल्कुल अलग होती है. वैसे तो यहां कोई कानून नहीं है बस जो ज्यादा ताकत वाला है वही जिंदा रहता है. लेकिन कुछ बातें जानवरों में इंसानों की तरह होती हैं. जैसे अपने बच्चों या परिवार के लिए जानवर भी कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो के बाघिन का है. वैसे तो बाघिन भी जंगल की रानी से कम नहीं होती है, लेकिन जब बात परिवार या खास तौर पर बच्चों की आ जाए तो वह भी एक आम मां की तरह बन जाती है. अपने बच्चों की खुशी के लिए इस बाघिन मां ने जो किया वो आपको भी भावुक कर सकता है. 

Advertisment

बच्चों की खुशी के साथ उनकी सुरक्षा भी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां बाघिन अपने बच्चों की खुशी जो उन्हें पानी में खेलने से मिल रही है उसके लिए उन्हें पूरी छूट देती है. लेकिन इस दौरान इस बात का पूरी ध्यान रखती है कि कहीं उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए. 

इस वीडियो को भारत वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- मां की आंखों में नींद नहीं होती है. यानी बाघिन अपने शावकों को पानी में खेलते हुए भी हर पल सतर्क रहती है. किसी भी पल आने वाले खतरे को लेकर अलर्ट रहती है. 

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीषण गर्मी के बाघ के शावक पानी में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. इस दौरान वह खूब मस्ती भी कर रहे हैं. हालांकि पूरी तस्वीर में आप बाघिन को एक इंच भी हिलते डुलते नहीं देख पाएंगे. क्योंकि वह हर पल चौकन्ना होकर बच्चों के लिए पहरेदारी जो कर रही है.  

यहां देख सकते हैं वीडियो

यह भी पढ़ें - टाइगर के बच्चे पर अटैक कर देता है मगरमच्छ, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल

viral news in hindi Viral Wild Life Video Viral Video News Viral Video Tigress Video Viral
Advertisment