New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/tiger-vs-crocodile-video-2025-08-06-11-16-30.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों की उतना ही ध्यान रखते हैं. ताकि कोई अन्य जानवर मासूमों को अपना शिकार न बना ले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Crocodile vs Tiger Video: जंगल की दुनिया में कोई कानून काम नहीं करता है. यहां पर हर कोई खुद को बचाने और दूसरों को डरा कर ही राज करता है. जिसके पास ज्यादा ताकत है वह ज्यादा समय तक यहां रह सकता है. हालांकि हर वक्त चौकन्ना रहने की जरूरत होती है. वहीं इंसानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों की उतना ही ध्यान रखते हैं. ताकि कोई अन्य जानवर मासूमों को अपना शिकार न बना ले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाइगर अपने बच्चों के साथ घूम रहा होता है तभी अचानक एक मगरमच्छ उसके एक बच्चे पर अटैक कर देता है. इसके बाद क्या होता है आइए देखते हैं वायरल वीडियो.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कमाल है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ अपने बच्चों के साथ नदी किनारे घूम रहा है. उसका एक बच्चा पानी पीने आगे बढ़ता है तभी पानी में से एक मगरमच्छ बाहर आता है और उसके बच्चे पर हमला कर देता है.
मगरमच्छ यह भूल जाता है कि उसके पास ही उसके बड़ा टाइगर भी खड़ा है. बच्चे अपर हमला देख टाइगर सीधे मगरमच्छ पर झपट पड़ता है. अपने नुकीले दांतों से वह क्रोकोडाइल को ऐसे जकड़ता है कि वह सिर्फ छटपटाता रहता है.
टाइगर भला इतने से कहां मानने वाला था वह मगरमच्छ की वो हालत करता है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वह मगरमच्छ के पटक-पटक कर उसकी हालत खराब कर देता है. यही नहीं टाइगर के साथ उसके बच्चे भी मगरमच्छ को उसकी करनी की सजा देने के लिए शामिल हो जाते हैं.
इस वायरल वीडियो देख यूजर्स के भी कमेंट सामने आए हैं. एक यूजर ने कहा- ये आईएआई का बेहतरीन नमूना है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-एक बार में यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये वाकई है या फिर सिर्फ एआई से तैयार किया गया वीडियो.
नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस तरह के कंटेंट का समर्थन करता है.