/newsnation/media/media_files/2024/12/31/OPYxpfKjGhxR6fYgVg6l.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहे कि एक बाघ में घुस जाता है तो क्या आप विश्वास करेंगे? ये तो यकीन करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सारा भ्रम दूर हो जाएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बाघ की एंट्री से युवक की गई फट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाथरूम के होल से बाघ एंट्री लेते हुए नजर आ रहा होता है. वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि कोई बाथरूम के अंदर होता है, तभी बाघ अंदर घुसने का प्रयास करता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघ पूरा प्रयास करता है कि अंदर प्रवेश कर जाए. हालांकि, आगे क्या होता है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस सीन को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि ये घर किसी जंगल या पहाड़ी इलाके में स्थित होगा. आमतौर पर इस तरह की घटनाएं ऐसी इलाकों में होता है.
What will you do in this situation pic.twitter.com/ujuy1sBJ5M
— Gudiya🎎 (@nirmohi_hu) December 30, 2024
ये भी पढ़ें- कर दिया पड़ोसन को गुस्सा...मिल गई ठंडक, रील बना रही लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि जब इंसान जंगल में रहेंगे तो जानवर कहां पर जाएंगे?
एक यूजर ने लिखा कि मैं तो हैरान हूं, इस बात से कि अगर शख्स वहां पर शौच कर रहा होता है तो क्या होता? एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह से किसी भी जान चली जाएगी. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.