/newsnation/media/media_files/2025/03/15/q9EL4N5fiaePGTHcuXVU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
प्रकृति प्रेमियों के लिए पहाड़ों में कैंपिंग करना एक अद्भुत अनुभव होता है. खुले आसमान के नीचे, जंगलों के बीच तंबू लगाकर रात बिताने का मजा ही अलग होता है. लेकिन जब वही जंगल अपने असली रूप में सामने आ जाए, तो यह अनुभव डरावना भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के कैंप में अचानक बाघ घुस आता है. यह नजारा देखकर कोई भी दंग रह जाएगा.
कैंप हाउस में एंट्री लेता है बाघ
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों में एक युवक अपने टेंट में कैंपिंग कर रहा था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक एक बाघ उसके कैंप में दस्तक दे देता है. बाघ को देख युवक एक पल के लिए चौंक जाता है, लेकिन फिर वह बिना किसी घबराहट के उसे अंदर आने देता है. यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. हालांकि, वीडियो में आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए! अगर मैं वहां होता तो शायद डर के मारे बेहोश हो जाता.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इस युवक की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. बाघ को देखकर भी घबराया नहीं और उसे टेंट में आने दिया!” कुछ लोगों ने इस पर संदेह भी जताया है और सवाल उठाया है कि क्या यह वीडियो असली है या एडिट किया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
- Man: Oh!
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 14, 2025
- Tiger: Oh! pic.twitter.com/eAnKwmfC98
क्या कैंपिंग के दौरान जंगल में ऐसे खतरे हो सकते हैं?
यह वीडियो उन लोगों के लिए एक चेतावनी भी है जो पहाड़ों और जंगलों में कैंपिंग का शौक रखते हैं. जंगलों में कैंपिंग करते समय जंगली जानवरों का सामना हो सकता है, खासकर अगर कैंपिंग साइट उनके प्राकृतिक आवास के करीब हो.
जंगलों में कैंपिंग करने वालों को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए
- कैंपिंग साइट का सही चयन करें: जंगल के गहरे इलाकों में कैंपिंग करने से बचें.
- खाने-पीने की चीजों को सही से स्टोर करें: जंगली जानवर खाने की गंध से आकर्षित होते हैं, इसलिए खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित स्थान पर रखें.
- तेज रोशनी और आग जलाकर रखें: ज्यादातर जंगली जानवर रोशनी और आग से दूर रहते हैं.
- शोर मचाने से बचें: जरूरत से ज्यादा शोर करने से जानवरों का ध्यान आकर्षित हो सकता है.
यह वायरल वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन यह जंगलों में कैंपिंग के दौरान होने वाले खतरों की याद दिलाता है. अगर आप भी पहाड़ों में कैंपिंग का शौक रखते हैं, तो जरूरी सावधानियां बरतना न भूलें. आखिरकार, जंगल जानवरों का घर है, और वहां जाने से पहले हमें उनकी दुनिया का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल