बाइक सवार पर बाघ ने किया सीधा हमला, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ कैसे बाइक सवार पर अटैक करता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ कैसे बाइक सवार पर अटैक करता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
tiger attack video

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (Yt)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी हाथियों का झुंड गांव में घुस आता है, तो कभी तेंदुआ शहर की गलियों में दिखाई देता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है.

Advertisment

इस वायरल वीडियो में एक बाघ को देखा जा सकता है जो जंगल के रास्ते में एक सड़क पार करता है. तभी एक बाइक सवार उस दिशा से गुजर रहा होता है. बाघ अचानक बाइक सवार को देख तेजी से उसकी ओर दौड़ पड़ता है. यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला है कि वीडियो देखते ही लोग डर और हैरानी से भर जाते हैं.

बाघ ने बाइक सवार पर किया हमला

वीडियो को देखकर दावा किया जा रहा है कि बाघ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया. हालांकि वीडियो में ये स्पष्ट नहीं दिखता कि बाघ ने सीधे तौर पर हमला किया या फिर केवल पीछा किया. लेकिन बाघ की तेजी और बाइक सवार की घबराहट यह जरूर बताती है कि स्थिति बेहद खतरनाक थी. इस वीडियो की लोकेशन के बारे में फिलहाल कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह घटना मध्य भारत के किसी जंगल क्षेत्र की हो सकती है, जहां बाघों की संख्या अधिक है और सड़कें जंगलों के बीच से होकर गुजरती हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है और लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी जो वह बच गया, वरना बाघ की रफ्तार देख कर तो कोई भी डर जाए.”वहीं कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं कि जंगलों के बीच से इस तरह की बाइक सवारी कितनी सुरक्षित है. 

ये भी पढ़ें- पानी में गया तो मगरमच्छ ने हमला किया, जमीन पर आया तो शेरनी ने किया अटैक...फिर हिरण ने जो किया

Viral Video Viral viral news in hindi Tiger Attack
      
Advertisment