पानी में गया तो मगरमच्छ ने हमला किया, जमीन पर आया तो शेरनी ने किया अटैक...फिर हिरण ने जो किया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिरण अपनी जान बचाने के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ती है. ये वीडियो इतना खतरनाक होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिरण अपनी जान बचाने के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ती है. ये वीडियो इतना खतरनाक होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral wildlife video trendind

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कहा नहीं जा सकता. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. यह वीडियो न सिर्फ चौंकाता है बल्कि इंसान को भी साहस की मिसाल देने पर मजबूर कर देता है.

Advertisment

पहले मगरमच्छ होता है फिर शेरनी

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक हिरण की बहादुरी दिखाई गई है, जो पहले एक मगरमच्छ और फिर एक शेरनी से अपनी जान बचाता है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक हिरण पानी से बाहर भागता हुआ नजर आता है. पीछे एक मगरमच्छ उसका पीछा कर रहा होता है, लेकिन हिरण किसी तरह जान बचाकर पानी से बाहर निकल आता है.

मगरमच्छ के बाद शेरनी का हमला

जैसे ही हिरण सतह पर आता है, वहां पहले से ही एक शेरनी उसका इंतजार कर रही होती है. शेरनी तुरंत हिरण पर झपटती है, लेकिन हिरण हार नहीं मानता. वह एक पल के लिए भी नहीं घबराता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिरण डटा रहता है और शेरनी की आंखों में आंखें डालकर उसे घूरता है.

आखिर शेरनी मान जाती है हार

हिरण का आत्मविश्वास और हिम्मत देखकर शेरनी भी चौंक जाती है. वह हमला करने की कोशिश करती है, लेकिन असफल रहती है. आखिरकार शेरनी हार मान लेती है और वहां से चली जाती है. हिरण आखिरी दम तक बिना डरे मुकाबला करता है और अपनी जान बचाने में सफल होता है.

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “पहली बार देखा जब हिरण का शिकार नहीं हुआ.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने दिल छू लिया, हिरण की बहादुरी काबिले तारीफ है.”

कुल मिलाकर, यह वीडियो सिर्फ एक जानवर की जान बचाने की जद्दोजहद नहीं, बल्कि संघर्ष और साहस की असली तस्वीर पेश करता है.

ये भी पढ़ें- 14 शेरों ने प्लान बनाकर हाथी के ऊपर किया अटैक, जंगल से सामने आया ये वीडियो

Viral News Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today crocodile attacks deer video deer video crocodile hunting deer videos The lioness attacked Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video
      
Advertisment