/newsnation/media/media_files/2025/08/21/viral-wilife-video-2025-08-21-16-35-51.jpg)
वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में जंगल का असली रूप दिखाई देता है, जहां शिकारी और शिकार आमने-सामने आते हैं. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक बाघ झाड़ियों के बीच से निकलकर हिरण को घेरने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ हिरण भी बाघ की मौजूदगी को भांप लेता है और उसकी ओर देखता है. लेकिन वह समझ नहीं पाता कि अगले पल क्या करे. भागे या वहीं खड़ा रहे.
हिरण और बाघ के बीच गजब का रोमांच
वीडियो में सबसे ज्यादा रोमांचक पल तब आता है, जब बाघ अचानक तेजी से छलांग लगाकर हिरण की ओर बढ़ता है. हिरण उस दौरान अलर्ट दिखता है लेकिन आगे का नजारा कैमरे में कैद नहीं हो पाता. यानी यह साफ नहीं हो सका कि हिरण अपनी जान बचाकर भाग पाया या बाघ ने उसे दबोच लिया. शायद इसी अधूरे सस्पेंस ने इस वीडियो को और भी वायरल बना दिया है.
जंगल में होते हैं ऐसे संघर्ष
जंगलों में इस तरह के संघर्ष आम बात हैं. बाघ स्वभाव से शिकारियों की श्रेणी में आता है और हिरण उसके पसंदीदा शिकारों में गिना जाता है. बाघ की ताकत, फुर्ती और शिकार करने की कला उसे जंगल का असली बादशाह बनाती है. वहीं, हिरण अपनी तेज दौड़ और सतर्कता की वजह से कई बार शिकारी से बच निकलता है. यही जीवन संघर्ष प्रकृति के संतुलन को बनाए रखता है.
क्या कहते हैं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट?
वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वीडियो हमें जंगल की वास्तविकता से रूबरू कराते हैं. शहरों में रहने वाले लोग अकसर वन्यजीवों को केवल किताबों या डॉक्यूमेंट्री में देखते हैं. लेकिन जब ऐसे असली फुटेज सामने आते हैं, तो यह एहसास होता है कि जंगल में जीवन कितनी कठिन और खतरनाक परिस्थितियों से गुजरता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसे नेचर का असली रूप कह रहे हैं, तो कुछ इसे दिल दहला देने वाला पल बता रहे हैं. कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर हिरण का क्या हुआ.
बहरहाल, इस वायरल वीडियो ने फिर से यह साबित कर दिया है कि जंगल की दुनिया रोमांच और खतरे से भरी होती है. हर पल यहां जीवन और मौत का खेल चलता है. यही प्रकृति का नियम है और इसी में वन्यजीवों का अस्तित्व टिका हुआ है.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर युवक ने ड्रिंक किया ऑर्डर, डिलीवरी के लेकर पहुंचा युवक तो हुआ कुछ ऐसा