New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/bDtUkaORsOVOqThesNPh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे की मासूमियत ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा टाइगर के पिंजरे के पास बैठा है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे की मासूमियत ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा टाइगर के पिंजरे के पास बैठा है, और अचानक बाघ उसके टी-शर्ट को अपने पंजे से पकड़ लेता है. इस स्थिति में जहां कोई भी डर से कांप उठे, वहीं इस बच्चे की प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टाइगर बच्चे की टी-शर्ट को कसकर पकड़ लेता है और उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश करता है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी डरकर रोने या भागने की कोशिश करेगा, लेकिन इस बच्चे ने जो कहा, उसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया.बच्चा निडर होकर बाघ से कहता है, “छोड़ दो! अगर टी-शर्ट फट गई तो मां डांटेगी!”
बच्चे के इस मासूम डायलॉग को सुनकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल, बच्चे को बाघ से कोई डर नहीं था, बल्कि उसे अपनी मां की डांट का डर था कि अगर टी-शर्ट फट गई, तो घर जाकर क्या जवाब देगा.
ये भी पढ़ें- भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बाघ पकड़ ले तो भी मां की डांट ज्यादा खतरनाक लगती है!” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इस बच्चे को भारतीय माता-पिता ने बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दी है!”
इस वीडियो ने साबित कर दिया कि बच्चों के लिए सबसे बड़ा डर बाघ या कोई और खतरा नहीं, बल्कि अपनी मां की डांट होती है. यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
A child is sitting near a tiger's cage and the tiger grabs his T-shirt, after which 😅😅😂
— Dhram Goswami (@dhram_goswami) February 13, 2025
The child says to leave it, if the T-shirt gets torn then the mother will scold.
Actually people are talking that
The boy is not afraid of being caught by a tiger, but is afraid of his… pic.twitter.com/3MfF1jWw7s
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान