/newsnation/media/media_files/2024/12/16/XYfGi0q9uKcRZKORJLm5.jpg)
वायरल फाइट वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में फाइट के वीडियो एक से बढ़कर एक देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हिल जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई महिलाओं को फाइट करते हुए देखा जा सकता है. महिलाओं के बीच ऐसी फाइट होती है, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं.
महिलाओं के लिए जमकर मारपीट
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाएं लड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मूस्लिम महिला की बहस हिंदू महिलाओं से हो जाती हैं. इसके बाद जमकर फाइट होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये फाइट अपने आप में खतरनाक होता है.
No-Context Kalesh b/w Two group of Ladies
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 16, 2024
pic.twitter.com/D8dgMbURlD
एक मुस्लिम महिला को तीन हिंदू महिलाएं जमकर मार रही हैं. काफी भयंकर फाइट होता है. वहीं, इस बीच में एक और मुस्लिम महिला आती है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के महिलाओं के बीच किस बात को लेकर फाइट हो रही थी. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी भी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस तरह के वीडियो को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- डाइवोर्स पार्टी! फाड़ा शादी की फोटो...काटी दुल्हन वाले लिबास, फिर जमकर महिला ने मनाया जश्न
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि महिलाओं का तो किसी बात लड़ाई हो सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि समझ में आया, इसे कहते हैं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिप्लाई दिए हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. हालांकि, कई लोगों ने इस फाइट को बेसलेस बताया है. फाइट वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- मत देखिएगा VIDEO...है ये खतरनाक, स्टंट के चक्कर में दो हिस्सों में बंटा युवक का चेहरा