/newsnation/media/media_files/2024/12/16/G0QKoBkqtDPAxtDVe9C3.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में वायल होने के लिए कुछ लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. कई लोग तो ऐसे हैं, कि उन्हें लाइक व्यूज और कमेंट पर जिंदगी चलती है. अगर उन्हें इसके लिए जान भी देनी पड़ी तो वो देख सकते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही नमूना पेश करने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आपकी दिल की धड़कने बढ़ जाएंगी.
दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक वीडियो बनाने के चक्कर में बुरी तरह से घायल हो जाता है. युवक स्थिति देख आपको सदमा भी लग सकता है. सोशल मीडिया पर युवक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्विमिंग पूल पर रील स्टंट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक स्विमिंग पूल की दीवार के ऊपर खड़ा है. युवक दीवार से पूल में जंप करने की कोशिश कर रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक जैसे ही जंप करता है, पूल में जाने के बजाय सीधे पूल के किनारे दीवार की एज से टकरा जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक का मुंह सीधे दीवार से टकराता है. जिस तरह से युवक गिरता है, उसे तो तय हो गया कि युवक बुरी तरह से घायल हुआ होगा.
दो हिस्सों में बंट गया चेहरा
वीडियो में देख सकते हैं कि युवक ने आगे की क्पिल भी जोड़ी है. जिसमें उसका फेस सच में दिल को दहला देने जैसा है. युवक फेस आधे हिस्से में बट गया होता है. ये वीडियो दिखाता है कि अगर हम वीडियो बनाने वक्त सब कुछ भूल जाते हैं, उसके परिणाम काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अस्पताल में भर्ती हो जाता है, जहां उसका इलाज हो रहा होता है.
(चेतावनी - दृश्य विचलित कर सकते हैं)
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) December 14, 2024
व्यूज और फॉलोवर्स बढ़ाने का जुनून इस हद तक परवान चढ़ गया है कि लोग जान की परवाह तक नहीं करते। pic.twitter.com/bk6Fv6y5c6
वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग रील के चक्कर में पागल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ना जाने कितने लोगों की जान गई है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए, लोग सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में सब खुलेआम! Kiss से लेकर किया सभी हदें पार, देख यात्रियों ने झुका ली शर्म से नजर