तीन सिरो वाला कोबरा होता है क्या? तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कोबरा के तीन सिर नजर आ रहे हैं. इस कोबरा को देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कोबरा के तीन सिर नजर आ रहे हैं. इस कोबरा को देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vial three head cobra video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के बीचोबीच एक कोबरा सांप दिखाई देता है. लेकिन यह कोई आम कोबरा नहीं, बल्कि तीन सिर वाला कोबरा बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांप तीन सिर के साथ फन फैलाए खड़ा है और उसका रूप बेहद डरावना नजर आ रहा है. यही नहीं, जब एक राहगीर सामने से आता है तो वो डर के मारे उल्टे पांव भाग जाता है.

Advertisment

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो को देखकर यूजर्स में कौतूहल बढ़ गया है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे खतरनाक संकेत मान रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है. उनका मानना है कि यह वीडियो पूरी तरह एडिटेड है और इसे केवल सोशल मीडिया पर व्यूज और अटेंशन पाने के लिए बनाया गया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विशेषज्ञों की राय मानें तो अब तक ऐसी किसी भी घटना की वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है जिसमें किसी कोबरा के तीन सिर हों. हालांकि जैविक विकृति (genetic mutation) के मामलों में कभी-कभार दो सिर वाले सांप सामने आते हैं, लेकिन तीन सिर वाले सांप की कोई प्रमाणित तस्वीर या रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल उठना लाज़मी है.

ऐसे वीडियो आसानी से बन जाते हैं

बता दें कि आजकल AI और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी क्लिप को असली जैसा दिखाना बहुत आसान हो गया है. इसीलिए सोशल मीडिया पर दिख रहे ऐसे हैरान करने वाले वीडियो को आंख बंद कर के सच मानना खतरनाक हो सकता है. इस वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका जरूर दिया है, लेकिन विशेषज्ञ इसे एक डिजिटली मॉडिफाइड क्लिप बता रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम किसी भी चमत्कारी या डरावनी चीज को देखने के बाद उसकी सच्चाई जांचें, न कि बिना तथ्यों के उसे आगे बढ़ाएं.

ये भी पढ़ें- एनाकोंडा ने किया चीते का शिकार, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Viral cobra video king cobra video cobra video cobra video viral Sanp Ka Video
Advertisment