पल झपकते ही युवक के हाथ से गायब हो गई फोन, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर फोन चोरी करके भागते हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर फोन चोरी करके भागते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL PHONE SNACHING

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया की दुनिया में एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी सतर्क हो जाए. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क किनारे आराम से बैठा हुआ होता है और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहता है. देखने से लगता है कि वह अपने ही घर के बाहर बैठा हुआ है, बेफिक्र और निश्चिंत.

Advertisment

पल झपकते ही गायब हो जाती है फोन

अगले ही पल जो होता है, वह चौंकाने वाला होता है. वीडियो में दिखाई देता है कि एक बाइक सवार वहां से गुजरता है. बाइक पर दो युवक सवार होते हैं. जैसे ही बाइक उस युवक के पास पहुंचती है, पीछे बैठा युवक झटपट उसका मोबाइल फोन छीन लेता है और दोनों तेजी से फरार हो जाते हैं. सबकुछ महज कुछ सेकंड में हो जाता है, और मोबाइल फोन छिनवाने वाला युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बाइक ओझल हो चुकी होती है.

ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगा, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'

वीडियो देख यूजर्स ने कहा? 

वीडियो में युवक की प्रतिक्रिया देखकर समझ आता है कि वह पूरी तरह से हैरान और असहाय महसूस कर रहा होता है. न उसके पास पीछा करने का मौका होता है और न ही कोई मदद करने वाला आसपास दिखाई देता है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान की है. हालांकि, न्यूज़ नेशन इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में आसपास की भाषा या स्थान से जुड़ी कोई स्पष्ट पहचान नहीं मिल रही है, जिससे इसकी लोकेशन तय की जा सके.

इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. सड़क किनारे मोबाइल इस्तेमाल करना या सार्वजनिक स्थानों पर बेफिक्र होकर फोन चलाना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर जब आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही हो.

ये भी पढ़ें- शेर के बच्चों संग मस्ती करना पड़ा भारी, जंगल में शेर ने कर दिया हमला

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment