/newsnation/media/media_files/2025/02/05/fIMthE3PZZIUXhk0TwMC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर की हरकत ने लोगों को भी घुमा दिया है. आमतौर पर चोर चोरी करने आते हैं और जल्दबाजी में अपना काम निपटाकर भाग जाते हैं, लेकिन इस चोर ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग इसकी तारीफ भी कर रहा है. और हंस भी रहा है.
पहले ईश्वर को करता है प्रणाम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर रात के अंधेरे में एक दुकान की शटर उठाने की कोशिश कर रहा होता है. जैसे ही वह दुकान में घुसने का प्रयास करता है, उसका पैर काउंटर से टकरा जाता है, जिससे वहां लटका एक फोटो नीचे गिर जाता है. हैरानी की बात यह है कि चोरी करने से पहले चोर सबसे पहले उस फोटो को उठाता है और श्रद्धा से प्रणाम करता है. उसके बाद ही वह चोरी करने में लग जाता है.
चोर ने दिखाई ‘संस्कारों’ की झलक!
यह वीडियो लोगों को अजीब भी लग रहा है और मजेदार भी. आमतौर पर चोर जल्दबाजी में कुछ भी गिरा देते हैं और परवाह नहीं करते, लेकिन इस चोर ने पहले भगवान की फोटो उठाकर उसे प्रणाम किया और फिर चोरी करने लगा. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, “संस्कार वाला चोर पहली बार देखा, चोरी भी कर रहा है और भगवान को प्रणाम भी कर रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई मजबूरी में चोरी कर रहा है, लेकिन धर्म और संस्कार नहीं भूला.” एक यूजर ने मजाक में कहा, “पक्का घर से यह सीखकर आया होगा कि कोई भी काम करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए.”
'हूं तो राक्षस कुल का, पर राक्षसों में भी भावनाएं होती हैं' wali line yaad aa gayi pic.twitter.com/M8ydB30Lbx
— SwatKat💃 (@swatic12) February 4, 2025
वीडियो कहां का है?
इस वायरल वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन यह तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है. यह वीडियो दर्शाता है कि भले ही कोई गलत काम कर रहा हो, लेकिन उसके अंदर कहीं न कहीं श्रद्धा और संस्कार अब भी जिंदा हैं. यह अनोखी हरकत लोगों को हैरान भी कर रही है और हंसाने का भी काम कर रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इसे देख अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज कुंभ मेले में दिखा अनोखा व्यक्ति, लोगों के मन में उठे कई सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us