Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले में दिखा अनोखा व्यक्ति, लोगों के मन में उठे कई सवाल

Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को देखा जा सकता है, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. शख्स का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO OF KUMBH

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से सामने आया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसकी दोनों आंखें नहीं हैं और उसकी आंखों के एरिया में मांसपेशियां बनी हुई हैं. ऐसे अनोखे व्यक्ति को देखकर हर किसी के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisment

चेहरे की बनावट अलग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति सामान्य लोगों की तरह नहीं दिखता. उसकी आंखों की जगह मांसेपशी है और उसकी चेहरे की बनावट भी काफी अलग है. बावजूद इसके, वह व्यक्ति कुंभ मेले में घूम रहा है और अपने आसपास के लोगों से बातचीत कर रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कुछ लोग इस वीडियो को एक चमत्कार बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन का रिजल्ट मान रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह व्यक्ति जन्म से ऐसा है या फिर किसी दुर्घटना की वजह से उसकी आंखें चली गई हैं. कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है, ये एसिड अटैक पीड़ित हो. हालांकि, अभी तक इस व्यक्ति की पहचान और उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस खबर को वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. 

कुंभ मेले में आते हैं करोड़ों श्रद्धालु

कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और ऐसे में इस तरह के दुर्लभ दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाते हैं. प्रयागराज कुंभ मेला वैसे भी अपनी आध्यात्मिकता और अनोखी घटनाओं के लिए जाना जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर अचंभित हो रहे हैं. फिलहाल, यह रहस्य बना हुआ है कि यह व्यक्ति कौन है और उसकी आंखों की इस स्थिति के पीछे क्या कारण है.

ये भी पढ़ें- ब्रेड पकोड़े वाला पनीर ले सकता है जान, देखकर खुल जाएंगी आपकी आंखें!

Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh viral video Mahakumbh video
      
Advertisment