सिर कटे सांप ने अपने ही शिकारी के साथ किया कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो है सिर कटे सांप की. इस सिर कटे सांप ने अपने ही शिकारी पर अटैक कर दिया. फिर जो हुआ..आइए जानते हैं.

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो है सिर कटे सांप की. इस सिर कटे सांप ने अपने ही शिकारी पर अटैक कर दिया. फिर जो हुआ..आइए जानते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Head Cut Snake Viral Video

सांप एक ऐसा जहरीला जीव है जिसका नाम सुनते ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है. कहीं दिख भी जाए तो लोग इससे दूरी बना लेते हैं. या फिर हाथ जोड़कर निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन सांप से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी पसंद या मनमर्जी के चीजों के साझा करते हैं. इनमें कभी थॉट्स होते हैं, कभी तस्वीर तो कभी वीडियो. हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो है सिर कटे सांप की. जी हां सिर कटा सांप जो अपने ही शिकारी के लिए खड़ी कर देता है बड़ी मुश्किल. 

Advertisment

सिर कटे सांप का आतंक

आमतौर पर सांप को काटने के बारे में तो आपने सुना, देखा या पढ़ा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सिर कटे सांप के बारे में सुना है. आपको बता दें कि सिर कटा सांप भी उतना ही खतरनाक होता है. ऐसे ही एक खतरनाक सिर कटे सांप का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए हैं. दरअसल इस वीडियो में सिर कटा सांप दिखाई दे रहा है. ये सांप पहले तो जमीन पर रेंगता हुआ दिखता है, लेकिन अचानक ये सांप अपने ही शिकारी पर कर देता है हमला. जी हां ये सिर कटा सांप अपने ही शिकारी को डंस लेता है. 

इसके बाद शिकारी लगातार अपने हाथ को लेकर देखता है और परेशान हो जाता है कि अब क्या करेगा. उसने सोचा भी नहीं होगा कि जिस सांप को उसने पकड़कर काट डाला था वही उस पर इस तरह अटैक कर देगा. 

सांप ने ऐसे किया शिकारी पर अटैक

दरअसल सांप को काटने के बाद शिकारी इसका सिर उठाने की कोशिश करता है. इस दौरान सांप मौका देखकर शिकारी पर अटैक कर देता है. अटैक के तुरंत बाद शिकारी सांप के सिर को जमीन पर फेंक देता है. फिर वह अपने हाथ को मुंह में ले लेता है और टेंशन में आ जाता है. 

कटने के बाद भी जिंदा रहता है सांप?

बता दें कि सांप का सिर काटने के बाद भी कुछ देर तक जीवित रहता है. ऐसा उसके नर्व सिस्टम की वजह से होता है. जब तक नर्व सिस्टम काम करता है सांप का सिर भी एक्टिव रहता है. ये प्रक्रिया 10 मिनट से 1 घंटे तक चल सकती है. 

यह भी पढ़ें - अक्टूबर में फिर माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियां हो जाएंगी जिंदा: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बड़ा दावा

Viral Video Viral snake video viral viral news in hindi snake videos snake video trending
      
Advertisment