/newsnation/media/media_files/2025/06/21/head-cut-snake-viral-video-2025-06-21-16-57-38.jpg)
सांप एक ऐसा जहरीला जीव है जिसका नाम सुनते ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है. कहीं दिख भी जाए तो लोग इससे दूरी बना लेते हैं. या फिर हाथ जोड़कर निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन सांप से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी पसंद या मनमर्जी के चीजों के साझा करते हैं. इनमें कभी थॉट्स होते हैं, कभी तस्वीर तो कभी वीडियो. हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो है सिर कटे सांप की. जी हां सिर कटा सांप जो अपने ही शिकारी के लिए खड़ी कर देता है बड़ी मुश्किल.
सिर कटे सांप का आतंक
आमतौर पर सांप को काटने के बारे में तो आपने सुना, देखा या पढ़ा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सिर कटे सांप के बारे में सुना है. आपको बता दें कि सिर कटा सांप भी उतना ही खतरनाक होता है. ऐसे ही एक खतरनाक सिर कटे सांप का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए हैं. दरअसल इस वीडियो में सिर कटा सांप दिखाई दे रहा है. ये सांप पहले तो जमीन पर रेंगता हुआ दिखता है, लेकिन अचानक ये सांप अपने ही शिकारी पर कर देता है हमला. जी हां ये सिर कटा सांप अपने ही शिकारी को डंस लेता है.
Head of snake bites its hunter pic.twitter.com/scHa8pwJxp
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) June 20, 2025
इसके बाद शिकारी लगातार अपने हाथ को लेकर देखता है और परेशान हो जाता है कि अब क्या करेगा. उसने सोचा भी नहीं होगा कि जिस सांप को उसने पकड़कर काट डाला था वही उस पर इस तरह अटैक कर देगा.
सांप ने ऐसे किया शिकारी पर अटैक
दरअसल सांप को काटने के बाद शिकारी इसका सिर उठाने की कोशिश करता है. इस दौरान सांप मौका देखकर शिकारी पर अटैक कर देता है. अटैक के तुरंत बाद शिकारी सांप के सिर को जमीन पर फेंक देता है. फिर वह अपने हाथ को मुंह में ले लेता है और टेंशन में आ जाता है.
कटने के बाद भी जिंदा रहता है सांप?
बता दें कि सांप का सिर काटने के बाद भी कुछ देर तक जीवित रहता है. ऐसा उसके नर्व सिस्टम की वजह से होता है. जब तक नर्व सिस्टम काम करता है सांप का सिर भी एक्टिव रहता है. ये प्रक्रिया 10 मिनट से 1 घंटे तक चल सकती है.
यह भी पढ़ें- अक्टूबर में फिर माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियां हो जाएंगी जिंदा: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बड़ा दावा