अक्टूबर में फिर माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियां हो जाएंगी जिंदा: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने सनसनी मचाई हुई है. दरअसल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस साल माइक जैक्सन समेत कई जानी-मानी हस्तियां जिंदा हो जाएंगी और यह सभी हस्तियां के खास टनल में मिलेंगी.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने सनसनी मचाई हुई है. दरअसल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस साल माइक जैक्सन समेत कई जानी-मानी हस्तियां जिंदा हो जाएंगी और यह सभी हस्तियां के खास टनल में मिलेंगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Michle jackson found Alive Social Media Viral Video

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. आए दिन कुछ न कुछ तेजी से वायरल हो जाता है. कभी किसी का फोटो तो कभी किसी का वीडियो, कभी कोई दावा भी वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही दावा एक सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है. इस दावे की मानें तो  इस साल अक्टूबर में दुनिया की मशहूर हस्ती माइकल जैक्सन समेत कई और लोग जिंदा हो जाएंगे या फिर जिंदा मिल जाएंगे. ये दावा किस सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ है और कहां वायरल हो रहा है आइए जानते हैं सबकुछ. 

Advertisment

27 अक्टूबर को जिंदा मिलेंगे माइकल जैक्सन 

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस वीडियो में लिखा है- 'यह वीडियो कोई मज़ाक नहीं है. मैं वर्ष 2671 से वास्तविक समय का यात्री हूं और जो आप देखने जा रहे हैं, वह आपकी सोच से लेकर सबकुछ बदल कर रख देगा.'

इस वीडियो में क्रमवार तारीखों के साथ आने वाले घटनाओं को लेकर दावा किया गया है. इसके मुताबिक  27 अक्टूबर, 2025  को माइकल जैक्सन के मिलने का दावा है. बताया गया है कि माइक जैक्सन NYC के नीचे एक गुप्त भूमिगत सुरंग में जीवित पाए गए.  सिर्फ़ वह ही नहीं बल्कि उसके क्लोन भी इसी गुप्त सुरंग में मिले. 

इस तारीख को एक साथ आएंगे 5 ग्रह  

इस वीडियो में एक और बड़ा दावा है. इसके मुताबिक 26 नवंबर, 2025 को पांच ग्रह एक सीध में आएंगे, जिससे अजीबोगरीब घटनाएं होंगी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA को अज्ञात संकेतों का पता चलेगा. इसमें कुछ रहस्यमय वस्तुएं आसमान में देखने को मिलेंगी. 

12 दिसंबर 2025 को आएंगे जबरदस्त तूफान

इस वायरल वीडियो में एक और बड़ा दावा किया गया है. इसके मुताबिक 12 दिसंबर, 2025 को  जलवायु अराजकता भड़केगी. चार श्रेणी वाले 5 जबरदस्त तूफान  यू.एस. में लगातार आएंगे. इस दौरान हवा की गति 235 मील प्रति घंटे को पार कर जाएगी. 

इस दिन आसमान में दिखेगा ब्लैक रिंग 

वायरल वीडियो के दावे के मुताबिक इसी साल दिसंबर 2025 में आसमान में एक ब्लैक रिंग दिखाई देगा. जो भी विमान वहां से गुजरेगा वो इस रिंग में समा जाएगा  और गायब हो जाएगा.  

किस अकाउंट से पोस्ट हुआ है वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को @timetraveler2671 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.  ये अकाउंट किसी Hritik rathi नाम के शख्स का है. इस वीडियो में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. 

लोगों ने पूछे ये सवाल

इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. लोगों ने पूछा कि आप अब तक जिंदा कैसे हो..वीडियो मुताबिक आपको तो 625 साल का होना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लोटो गेम के विनिंग नंबर की जानकारी मांग ली है. क्योंकि वीडियो में भविष्य देखने का दावा है. 

Viral News Viral Video Trending Video time travel time travel in hindi time travel news viral trending video time traveler time travel proof Viral Video on Social Media
      
Advertisment