New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-thar-accident-video-on-social-media-2025-07-29-17-11-02.jpg)
वायरल थार एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक थार चालक बुजुर्ग शख्स को निशाना बनाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
वायरल थार एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक Mahindra Thar गाड़ी का चालक जानबूझकर एक स्कूटी सवार को दो बार टक्कर मारता हुआ नजर आता है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है और अब इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार शख्स सड़क अपने साइड जा रहा होता है. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक थार गाड़ी उसे टक्कर मार देती है. स्कूटी सवार नीचे गिर जाता है, लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, थार चालक जो करता है वह बेहद चौंकाने वाला होता है.
थार गाड़ी कुछ दूरी पर रुकती है और फिर बैक गियर में आती है. वह पीछे लौटकर फिर से उसी स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मारती है. इस बार शख्स बुरी तरह से सड़क पर गिरता है और उसकी हालत गंभीर दिखती है. आसपास कुछ लोग मौजूद होते हैं, लेकिन वे भी स्तब्ध नजर आते हैं. कोई कुछ बोलता नहीं है, कोई मदद के लिए भी आगे नहीं आता. यहां तक वह थार चालक गाड़ी से उतकर गाली भी देता है. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना जम्मू की है. वहीं, जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस गाड़ी को जब्त कर लिया है.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स थार चालक की हरकत को जानलेवा साजिश करार दे रहे हैं और उस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर क्या वजह थी कि उसने जानबूझकर दो बार टक्कर मारी? कानून विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह घटना जानबूझकर की गई है, तो इसे हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगी, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'