/newsnation/media/media_files/2025/02/11/yluf3bKAvqGpCvHzvS0s.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कुछ वीडियो देखने के दिमाग उड़ जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको विश्वास ही नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें, कई यात्री ट्रेन के इंजन के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह घटना वाराणसी रेलवे स्टेशन की है, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के इंजन में यात्रियों की चढ़ते हुए देखा गया. इस घटना ने रेलवे प्रशासन और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इंजन के अंदर घुसे यात्री
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई यात्री ट्रेन के इंजन एंट्री ले रहे हैं. यह नजारा देख लोगों ने चिंता जाहिर की और सोशल मीडिया पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी यह पूरी घटना हुई. हालांकि, इस दावे की अब तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- 500 साल पुरानी माइकल एंजेलो की ग्रॉसरी लिस्ट हुई वायरल, क्यों बनाई गई थी ये स्पेशल लिस्ट?
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इसे रेलवे प्रशासन की विफलता बताया, तो कुछ ने यात्रियों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “इस तरह इंजन में चढ़ना बेहद खतरनाक है.
अगर कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?” वहीं, कुछ लोगों ने मांग की कि रेलवे को सख्ती बरतनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए. कुछ लोगों ने लिखा कि ये महांकुभ की विफलता है, लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा है. कुछ लोगों ने महाकुंभ में खराब व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें- किताब में छिपा था किस्मत का खजाना, महिला ने जीते 8.6 करोड़ रुपये