/newsnation/media/media_files/2025/10/23/viral-video-train-video-2025-10-23-20-47-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट हो गया है. दरअसल,पद्मावत एक्सप्रेस में चलती ट्रेन के दौरान शॉर्ट सर्किट होने की खबर सामने आई. यह घटना ट्रेन में लाइट रिपेयरिंग के दौरान हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक बिजली चमकने लगी और कुछ सेकेंडों के लिए ट्रेन में हलचल मच गई.
कैसे हुआ शॉर्ट सर्किट?
बता दें कि हल्की तकनीकी खराबी के कारण यह शॉर्ट सर्किट हुआ. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि यह गंभीर खतरे की स्थिति थी. अगर इस दौरान कोई आग लग जाती, तो पूरा डिब्बा या ट्रेन ही जल सकती थी.
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चलती ट्रेन में लाइट या अन्य इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग करने की अनुमति केवल प्रशिक्षित और योग्य तकनीशियनों को ही होनी चाहिए. अनियमित या अधूरी मरम्मत हादसे का कारण बन सकती है. शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं अक्सर पुराने वायरिंग सिस्टम या फॉल्ट इन सर्किट ब्रेकर्स के कारण होती हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार जाने से पहले ट्रेन का देख लें ये हाल, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यात्रियों के लिए भी ये चेतावनी
सामान्य यात्रियों के लिए यह घटना एक चेतावनी भी है कि ट्रेन में चलते समय किसी भी इलेक्ट्रिकल डिवाइस या लाइट को छेड़ने की कोशिश न करें. ऐसे हादसे केवल ट्रेन की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि यात्रियों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकते हैं.
बता दें कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए नियमित मेंटेनेंस, ऑन-बोर्ड तकनीशियनों की उपस्थिति और तकनीकी निगरानी अत्यंत जरूरी है. पद्मावत एक्सप्रेस का यह शॉर्ट सर्किट घटना यात्रियों को सचेत करती है कि रेल यात्रा में तकनीकी सुरक्षा और सतर्कता हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए.
This video is reportedly from the Padmavathi Express, where a short circuit occurred during light repairs while the train was in motion. The Railways must deploy qualified technicians on board, as such an incident could have turned disastrous and set the entire train ablaze.… pic.twitter.com/RHmF6X8XDH
— The Nalanda Index (@Nalanda_index) October 23, 2025
नोट: यह खबर एक वायरल वीडियो पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बिहार जाने से पहले ट्रेन का देख लें ये हाल, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us