ग्रामीणों को परेशान करने वाला पकड़ा गया हाथी, वन्य विभाग ने जारी किया वीडियो

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक बड़ी खबर आई है, जहां कई महीनों से ग्रामीण इलाकों में आतंक मचा रहे एक जंगली हाथी को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक बड़ी खबर आई है, जहां कई महीनों से ग्रामीण इलाकों में आतंक मचा रहे एक जंगली हाथी को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (43)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कई महीनों से ग्रामीण इलाकों में आतंक मचा रहा एक जंगली हाथी आखिरकार फॉरेस्ट विभाग की टीम के काबू में आ गया. इस हाथी का नाम है ‘रोलैक्स’ (Rolex) जो लगातार जंगल से बाहर निकलकर थोंडामुथुर (Thondamuthur) इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था और कुछ मामलों में जानमाल का भी नुकसान हुआ था.

Advertisment

स्थानीय लोगों और वन अधिकारियों के मुताबिक, रोलैक्स हर रात जंगल से बाहर आता और खेतों में घुसकर तबाही मचाता था. उसकी हर गतिविधि पर वन विभाग की नजर थी, जो लगातार उसकी मूवमेंट को ट्रैक कर रहा था.

रात 2 बजे चला ऑपरेशन

17 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे फॉरेस्ट अधिकारियों ने प्लान के तहत रोलैक्स को बेहोश (anaesthetise) किया. ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि हाथी का वजन और ताकत दोनों ही बहुत ज़्यादा थे. बेहोश करने के बाद वनकर्मियों ने तीन प्रशिक्षित कुमकी हाथियों कपिलदेव, वसीम और बोम्मन की मदद से रोलैक्स को कंट्रोल में लिया. तीनों कुमकियों ने रोलैक्स को घेरकर शांत रखा, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से लोड किया जा सके. इसके बाद बड़ी सावधानी से उसे एक ट्रक में लादकर वरकालीयार (Varakaliyar) एलीफेंट कैम्प ले जाया गया।

वन विभाग ने साझा किया वीडियो

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के विजुअल्स जारी किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे आधी रात के बाद भी टीम ने मिलकर इस विशालकाय हाथी को कंट्रोल में लिया. वन अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रोलैक्स की हालत स्थिर है और उसे स्वास्थ्य जांच के लिए निगरानी में रखा गया है। आगे की कार्रवाई के तहत यह तय किया जाएगा कि उसे स्थायी रूप से कैम्प में रखा जाएगा या किसी सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.

ग्रामीणों ने जताई राहत की सांस

स्थानीय लोगों ने राहत जताते हुए कहा कि रोलैक्स के पकड़ जाने से अब गांव में शांति लौटेगी. पिछले कुछ महीनों से वह हाथी किसानों और ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका था. इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वन विभाग की तत्परता और टीमवर्क से सबसे कठिन हालात में भी जीवन की रक्षा संभव है.

ये भी पढ़ें- वन विभाग की एक टीम ने 15 दिन के हाथी के बच्चे को बहने से लिया बचा, मां से मिलाया तो सबकुछ हो गया तबाह

elephant video attacking elephant video trending Viral Elephant Video Lion and Elephant Video elephant videos elephant video viral elephant video Baby Elephant Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment