झूले ने शख्स को दिए ऐसे झटके कि सबके सामने ही उतर गई जींस, वीडियो हो रहा वायरल

इस वायरल वीडियो को देख अपनी हंसी पर काबू रखना मुश्किल होगा. दरअसल एक शख्स झूले की राइड के दौरान झटकों से इस कदर डोलता है कि उसकी जींस ही उतर जाती है.

इस वायरल वीडियो को देख अपनी हंसी पर काबू रखना मुश्किल होगा. दरअसल एक शख्स झूले की राइड के दौरान झटकों से इस कदर डोलता है कि उसकी जींस ही उतर जाती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Funny Video Viral

Funny Video Viral: कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसे देखने को बाद काफी देर तक आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. दरअसल ये प्लेटफॉर्म ही ऐसा है जहां पर लोग अपनी पसंद के मुताबिक फोट, वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनमें कुछ इतने ज्यादा पसंद किए जाते हैं कि वायरल ही हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वायरल वीडियो को देख अपनी हंसी पर काबू रखना मुश्किल होगा. दरअसल एक शख्स झूले की राइड के दौरान झटकों से इस कदर डोलता है कि उसकी पेंट ही उतर जाती है. 

Advertisment

जब शख्स को झूले दिए ऐसे झटके

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हंसी रोक पाना मुश्किल है. फन जोन में तो कई लोग जाते हैं और वहां पर राइड भी लेते हैं. ऐसे ही एक झूले में एक शख्स को राइड लेना भारी पड़ गया. दरअसल ये शख्स जिस झूले में बैठा उसने व्यक्ति को इस तरह झटके दिए कि उसकी पेंट ही उतर गई. राइड चलती रही और धीरे-धीरे इस शख्सकी पेंट भी खसकती गई. 

साथ में बैठे लोग भी नहीं रोक पाए हंसी

इस शख्स की हालत देखकर आस-पास बैठे लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल राइड चल रही थी और कोई भी इस दौरान अपने हाथ झूले से हटा नहीं पा रहा था. ऐसे में शख्स की पेंट खसकती गई औऱ लोगों की हंसी निकलती गई. 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को देखकर यूजर भी अपना रिएक्शन दिए नहीं रह पाए. एक यूजर ने लिखा- आज मैंने जो सबसे मज़ेदार चीज़ देखी, कृपया किसी को मेरी टिप्पणी पसंद आए, रोज़ाना की खुराक के लिए यहां वापस आना चाहते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पिछली बार जब मैं उस राइड पर गया था, तो मैं इतना शर्मिंदा हुआ था, इतना शर्मिंदा कि राइड छोड़ने के बाद भी मैं वहां से चला गया, जबकि मेरे पास इस्तेमाल करने के लिए 5 और टोकन थे.

अगले हफ़्ते मैं टोकन इस्तेमाल करने के लिए वापस गया और ऐसा लगता है कि जिस दिन मैं शर्मिंदा हुआ था, उस दिन वहां मौजूद सभी लोगों के मन में यही बात थी. एक यूजर ने लिखा- इस शख्स ने संतुष्ट न होने पर उसने दूसरे व्यक्ति की पैंट उतारने की भी कोशिश की.

यहां देख सकते हैं वीडियो

यह भी पढ़ें - नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट: ऊंचाई से गिरा शख्स सीधे कार का शीशा तोड़ घुसा अंदर, फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi full funny video Funny Video Funny Video Viral
Advertisment