/newsnation/media/media_files/2025/08/11/amazing-accident-video-viral-2025-08-11-12-54-34.jpg)
Amazing Accident: रोड एक्सीडेंट तो आपने कई तरह के देखे या सुने होंगे. हद से ज्यादा बढ़ते ट्रैफिक या फिर जल्दबाजी के चक्कर में कई बार ऐसे-ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. देशभर में रोजाना सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या भी हजारों में है. हालांकि कुछ एक्सीडेंट ऐसे भी होते हैं जो दिखते तो भयंकर हैं लेकिन इन भयानक दुर्घटनाओं में भी लोग पूरी तरह बच जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जब जिंदगी बचनी हो तो बच ही जाती है. इस तरह का अजीब एक्सीडेंट आपने पहले नहीं देखा होगा.
जब ऊंचाई से सीधे कार में गिरता है शख्स
आमतौर पर आपने लोगों को ऊंचाई से गिरने के बाद या तो मरते या फिर हाथ-पैर टूटते देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भी एक शख्स ऊंचाई से गिरता नजर आ रहा है. सीसीटीवी में कैद हुई इस दुर्घटना में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कुछ कारें खड़ी हैं और सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी है. इस बीच अचानक एक शख्स ऊंचाई से नीचे गिरता है.
खास बात यह है कि यह शख्स सीधा एक कार के अगले शीशे पर गिरता है. यही नहीं इस शख्स को आप देख सकते हैं कि कैसे सीधा कार पर गिरता है और शीशे से अंदर घुस जाता है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अगले ही पल ये शख्स शीशे से बाहर निकल जाता है. खास बात यह यह कि उसे कहीं चोट ही नहीं लगती है. हालांकि बाहर निकलने के बाद वह थोड़ा से लंगड़ाता जरूर है, लेकिन इसके बाद आसानी से चलकर वह निकल जाता है.
शख्स खुद भी हो जाता है हैरान
इस वीडियो में देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस तरह गिरने और फिर बाहर सुरक्षित निकलने को लेकर ये शख्स भी हैरान है. उसे भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह सुरक्षित बाहर निकल गया है. आस-पास से गुजर रहे लोग भी उसकी तरफ हैरत भरी नजरों से देखने लगते हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें - Ghost Story : एक्सीडेंट में मारे गए लोग बन जाते हैं भूत, वैज्ञानिकों ने सामने लाया ये हैरान करने वाला सच!