/newsnation/media/media_files/2025/08/21/lions-attack-video-2025-08-21-18-04-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में जंगल का एक खतरनाक मंजर नजर आता है, जहां दो शिकारी और एक शेर आमने-सामने आ जाते हैं. वीडियो इतना रोमांचक है कि लोग यह समझ नहीं पा रहे कि यह किसी फिल्म का हिस्सा है या फिर असल जिंदगी की घटना.
सामने से शेर करता है अटैक
वीडियो में सबसे पहले दो शिकारी दिखाई देते हैं. उनके हाथों में खतरनाक हथियार हैं और वे जंगल में कुछ तलाश करते हुए नजर आते हैं. तभी अचानक झाड़ियों के पीछे से एक शेर निकलता है और सीधा उनकी ओर दौड़ पड़ता है. शेर की फुर्ती और रफ्तार देखकर एक पल को लगता है कि वह दोनों शिकारियों को मार गिराएगा.
एक झटके में शेर का कर दिया शिकार
लेकिन वीडियो में आगे जो होता है, उसने सभी को चौंका दिया. शेर के हमला करने से ठीक पहले दोनों शिकारी तुरंत अपनी हथियार तान देते हैं और तेजी से अटैक करते हैं. कुछ ही पलों में शेर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ता है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए.
क्या ये किसी फिल्म का हिस्सा है?
लोगों के मन में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह वीडियो असली है या फिर किसी फिल्म का दृश्य. क्योंकि जंगल में इस तरह से हथियारबंद शिकारियों का घूमना और शेर का इस तरह अचानक आ जाना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लगातार बहस जारी है. कुछ लोग इसे ‘रोमांचक क्लिप’ बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह पूरी तरह फिल्मी सीन है. लेकिन जो भी सच हो, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग बार-बार इसे देखकर अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- एक बार नहीं बल्कि 8 बार पलटी कार, बाहर निकलते ही लोग बोले- चाय दे दो प्लीज!