/newsnation/media/media_files/2025/08/05/viral-video-today-2025-08-05-23-06-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. यह वीडियो किसी बॉलीवुड एक्शन सीन की तरह नहीं, बल्कि एक असली भैंसे का है लेकिन ऐसा भैंस शायद ही किसी ने पहले देखा होगा. वीडियो में दिख रहा है कि एक भैंस इतनी विशालकाय है कि लोग उसकी तुलना हाथी से करने लगे हैं. भैंसे की ऊंचाई भले ही हाथी जितनी न हो, लेकिन शरीर की बनावट और भारीपन देखकर हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, और हजारों कमेंट्स में लोग इसे भीम भैंस, भैंसों का बाहुबली और भैंसा सुपरस्टार तक कह रहे हैं. कोई कह रहा है, “ये भैंस नहीं, पशु सेना का कमांडर लग रहा है”, तो कोई कह रहा है, “अगर ये खेत में घुस गया तो पूरी फसल अकेले खत्म कर देगा”.
नहीं देखा होगा ऐसा भैंसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह भैंस आम भैंसों से कई गुना बड़ा है. उसकी गर्दन मोटी, सींग मजबूत और चलने का अंदाज बेहद शाही नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोग जब इस भैंसे के पास आते हैं, तो उसकी ऊंचाई और चौड़ाई के सामने वह काफी छोटे लगते हैं. कुछ लोगों ने तो यह तक अनुमान लगाया है कि इस भैंसे का वजन करीब 1.5 से 2 टन हो सकता है.
आखिर कहां का है ये भैंसा?
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो किस राज्य या देश का है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भारत के किसी ग्रामीण क्षेत्र का हो सकता है, जहां जानवरों की विशेष देखभाल की जाती है. कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह एक विशेष नस्ल का भैंस हो सकता है, जिसे सालों से ताकतवर और भारी-भरकम बनाने के लिए तैयार किया गया हो.
ये भी पढ़ें- चार पैरों वाले सांप का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देखकर भी नहीं होगा विश्वास