/newsnation/media/media_files/2025/08/05/viral-snake-video-2025-08-05-20-14-53.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है?
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप को कुत्ते पर हमला करते हुए दिखाया गया है. लेकिन यह कोई सामान्य सांप नहीं है, बल्कि इस सांप के चार पैर भी दिखाई दे रहे हैं.
क्या ऐसे भी होते हैं सांप?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता जमीन पर आराम से सो रहा होता है और दूर से एक सांप उसकी ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा होता है. पहली नजर में वीडियो काफी रियलिस्टिक लगता है. सांप की हरकतें, उसका कुत्ते की ओर बढ़ना, सब कुछ असली जैसा लगता है. लेकिन जब गौर से देखा जाए तो यह साफ हो जाता है कि सांप के चार पैर हैं, जो कि प्रकृति में संभव नहीं है.
यही बात लोगों को हैरान कर रही है और इसी वजह से यह वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि, यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि एआई के जरिए बनाया गया है. आजकल एआई तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि वह बिल्कुल असली जैसे दिखने वाले वीडियो तैयार कर सकती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब कई बार एआई ऐसी चीजें बना देता है, जो अपने अपने ही आंखों यकीन नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते मच जाती है तबाही, आखिर अचानक क्यों फट जाते हैं बादल?