करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात

ये वीडियो देखना जरुर, झरने में नहाते वक्त ऐसा हादसा!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग झरने में गिर जाते हैं. दोनों युवक बुरी तरह घायल हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग झरने में गिर जाते हैं. दोनों युवक बुरी तरह घायल हो जाते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL WATERFALL VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक झरने में नहा रहे लोग मस्ती कर रहे होते हैं, लेकिन अचानक एक खौ़फनाक हादसा हो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झरने के नीचे कुछ लोग नहा रहे होते हैं, और ऊपर से दो युवक गिरते हैं. यह हादसा इतना भयंकर होता है कि दोनों युवक नीचे नहा रहे लोगों के ऊपर गिरते हैं, और उन्हें गंभीर चोटें आती हैं.

Advertisment

घायल हो जाते हैं लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक ऊपर से झरने में नहा रहे थे, और एक पल के लिए उनके साथ संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद, दोनों युवक अचानक नीचे गिरते हैं, और उनकी गिरने की डायरेक्शन ऐसी होती है कि वे सीधे नहा रहे लोगों के ऊपर गिरते हैं.

 गिरने का तरीका इतना खतरनाक था कि एक युवक तो सीधे दूसरे युवक के गर्दन पर गिर जाता है, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो जाता है. घटना के समय, नीचे नहा रहे लोग पूरी तरह से unaware होते हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है, और हादसा होने के बाद वे घायल हो जाते हैं.

ऐसे जगहों पर होना चाहिए सावधान

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन इस हादसे की सटीक जगह और घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो में दिख रहे युवक और घायल लोगों के बारे में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इस घटना से यह साफ हो जाता है कि झरने में नहाते समय सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है.

अक्सर हम मस्ती के मूड में बिना किसी सुरक्षा के झरने या नदी में नहाते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. यह वीडियो एक चेतावनी के रूप में कार्य करता है, जिससे हमें यह समझने की जरूरत है कि प्राकृतिक पानी के स्रोतों के पास सुरक्षा और सतर्कता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें- "पहले फिलिस्तीन हमारा है, बाद में भारत", युवक के जवाब से हिल गए लोग

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment