/newsnation/media/media_files/2025/07/30/stunt-video-viral-2025-07-30-19-37-52.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक का खतरनाक स्टंट खुद उसके लिए ही नहीं, बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए भी मुसीबत बन जाता है. यह वीडियो देश के किसी रेलवे स्टेशन का है, जहां एक युवक ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा होता है. लेकिन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आती है, युवक अचानक स्टंट करने लगता है, जो आखिर में एक गंभीर हादसे में बदल जाता है.
युवक के बैकफ्लिप से बुजुर्ग हुए घायल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अचानक बैकफ्लिप मारने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी यह हरकत वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर भारी पड़ जाती है. जैसे ही युवक हवा में छलांग लगाता है, उसका सिर पीछे से आ रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा जाता है. यह टक्कर इतनी जोरदार होती है कि युवक सीधे जमीन पर गिर पड़ता है, और बुजुर्ग भी संतुलन खोकर गिर जाते हैं.
युवक को भी लगती है चोट
इस पूरी घटना में दोनों घायल हो जाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुजुर्ग को सिर में हल्की चोटें आई हैं, जबकि युवक को भी काफी चोट लगी. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े और दोनों को उठाया गया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है. कई यूजर्स ने इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना स्टंट पर नाराजगी जताई है.
आखिर कोई ऐसी जगह पर कैसे कर सकता है स्टंट
कुछ ने कमेंट में लिखा कि स्टंट दिखाने का ये तरीका गलत है, तो कुछ ने सवाल उठाया कि रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर ऐसे स्टंट की अनुमति कैसे दी जा सकती है. यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में कुछ युवा किस हद तक जा सकते हैं. यह महज एक स्टंट नहीं, बल्कि लापरवाही की मिसाल है, जिसका अंजाम किसी की जान भी ले सकता था.
ये भी पढ़ें- रेलवे ब्रिज पर दौड़ा युवक, चलती ट्रेन से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन