/newsnation/media/media_files/2025/07/16/dogs-attack-on-kids-2025-07-16-19-58-38.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों का पूरा झुंड हमला कर देता है. वीडियो इतना भयावह है कि देखने वाले भी सहम जाते हैं.
अचानक कुत्तों का हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सड़क किनारे अकेला चल रहा होता है, तभी वहां मौजूद कई कुत्ते उस पर झपट पड़ते हैं. कुत्तों का हमला इतना खतरनाक होता है कि बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करता है.
ऐसे बचती है जान
कुत्ते पूरी तरह से हावी हो जाते हैं, लेकिन तभी कुछ स्थानीय लोग दौड़कर आते हैं और कुत्तों को भगाते हैं. बच्चे की मां भी भागती हुई मौके पर पहुंचती है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे को कितनी गंभीर चोटें आईं, लेकिन जिस आक्रामकता से हमला हुआ, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बुरी तरह से घायल हुआ होगा.
आंकड़े बता रहे हैं डरावनी हकीकत
पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े इस समस्या की गंभीरता को दर्शाते हैं. जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच देश भर में जानवरों के काटने के कुल 26,99,850 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से करीब 20% पीड़ित बच्चे थे, यानी 5,19,704 मामले 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों से जुड़े हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) के अनुसार, कुत्तों द्वारा काटने के 21,95,122 और बंदरों सहित अन्य जानवरों के काटने के 5,04,728 मामले रिपोर्ट हुए.
आवारा कुत्तों पर लगाम कब?
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर देश में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनसे जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर बहस छेड़ दी है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में यह समस्या गंभीर होती जा रही है. क्या सरकार को अब इस पर कोई सख्त नीति बनानी चाहिए? और क्या नागरिकों की सुरक्षा के लिए लोकल प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए?
ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत