/newsnation/media/media_files/2025/09/12/viral-dance-video-3-2025-09-12-17-42-47.jpg)
वायरल मेट्रो डांस वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों को चौंकाने के साथ-साथ चर्चा का विषय भी बना देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती दिल्ली मेट्रो के अंदर अचानक डांस करने लगती है.
मेट्रो में ये क्या हो रहा है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती का डांस करने का अंदाज काफी अजीब है. उसके मूव्स देखकर यात्रियों को लगता है जैसे उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया हो. हालांकि, हकीकत में वह मजाकिया और पागलों जैसे स्टेप्स करके डांस कर रही होती है.
ये देख हर कोई हो जाता है हैरान
यह नज़ारा देखकर मेट्रो में सफर कर रहे यात्री हैरान रह जाते हैं. कुछ लोग हंसने लगते हैं तो कुछ मोबाइल में वीडियो कैप्चर करने लगते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. कई यूजर्स ने युवती को ट्रोल करते हुए लिखा कि “भाई, ये डांस है या एक्सरसाइज?” वहीं, किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “मेट्रो में सीट न मिली तो यही डांस शुरू कर दिया.” कुछ ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने पब्लिक प्लेस पर अनुशासन तोड़ने वाली हरकत कहा.
मेट्रो प्रशासन क्या कहता है?
ऐसे वीडियो को लेकर कई बार दिल्ली मेट्रो प्रशासन से सवाल किए गए हैं. मेट्रो प्रशासन साफ कह चुका है कि मेट्रो यात्रा करने की जगह है, न कि रील बनाने का स्टूडियो. बावजूद इसके, आए दिन इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं और लोगों के बीच वायरल हो जाते हैं.
आए दिन सामने आते हैं वीडियो
दिल्ली मेट्रो में अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जहां यात्री गाना गाने, वीडियो बनाने या फिर डांस करने लग जाते हैं. हालांकि, यह यात्रियों के लिए परेशानी का कारण भी बनता है.
फिलहाल, युवती का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लगातार शेयर किया जा रहा है. मजाकिया कमेंट्स और ट्रोलिंग के बीच यह वीडियो चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर सांप और बाइक सवार की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल