आखिर तक साथ रहे, हर मुश्किल सहे, देख लोगों ने कहा- सच्चा प्यार

साल 2024 के दौर में जहां लिव-इन रिलेशनशिप और ब्रेकअप्स का चलन शादियों को पीछे छोड़ रहा है, वहीं नेपाली सोशल मीडिया पर्सनैलिटी बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी की कहानी ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है.

साल 2024 के दौर में जहां लिव-इन रिलेशनशिप और ब्रेकअप्स का चलन शादियों को पीछे छोड़ रहा है, वहीं नेपाली सोशल मीडिया पर्सनैलिटी बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी की कहानी ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bibek Pangeni and his wife Srijana Subedi

बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी Photograph: (SOCIAL MEDIA)

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो आपने इस कपल का वीडियो जरुर देखा होगा. इस कपल को देख लोग एग्जांपल देते थे कि प्यार हो तो ऐसा. आज की तारीख में ऐसे कपल हैं, जो एकदूसरे के लिए बने हैं. साल 2024 के दौर में जहां लिव-इन रिलेशनशिप और ब्रेकअप्स का चलन शादियों को पीछे छोड़ रहा है, वहीं नेपाली सोशल मीडिया पर्सनैलिटी बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी की कहानी ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है. यह कहानी न केवल प्यार और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह दिखाती है कि कठिन समय में साथ खड़े रहने का क्या मतलब होता है.

Advertisment

आखिरी तक सृजना का साथ

बिबेक पंगेनी, जो यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में पीएचडी कर रहे थे, 2022 में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हुए. लगभग दो साल तक कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद, 19 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया. इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी सृजना सुबेदी ने एक सच्चे साथी की तरह उनका साथ दिया. सृजना ने हर पल बिबेक का ख्याल रखा, उनकी देखभाल की और उन्हें एक नया जीवन देने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर उनके प्यार और समर्पण की तारीफ हर किसी ने की. उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि सच्चा प्यार न केवल सुखद पलों में बल्कि कठिन समय में भी एक-दूसरे का साथ देने का नाम है.

सोशल मीडिया पर हर किसी ने की तारीफ

बिबेक और सृजना ने अपने कैंसर के खिलाफ लड़ाई की कहानी सोशल मीडिया पर साझा की. इन वीडियोज ने न केवल कैंसर मरीजों को प्रेरित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि मुश्किल समय में कैसे प्यार और समर्थन से लड़ाई लड़ी जा सकती है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने सृजना के समर्पण की तुलना बेंगलुरु की घटना से की, जहां एक व्यक्ति, अतुल सुभाष, ने अपनी पत्नी और उसके परिवार से कथित मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली. अतुल ने एक 24 पन्नों का नोट और एक लंबा वीडियो छोड़कर अपने जीवन का अंत किया. कुछ लोगों ने कहा कि आज की तारीख में ऐसी महिला मिलना यानी भगवान से मिलने जैसा होगा. एक यूजर ने लिखा कि मैं काफी इस कपल से प्रभावित था. 

ये भी पढ़ें- एक बार नहीं बल्कि 8 बार पलटी कार, बाहर निकलते ही लोग बोले- चाय दे दो प्लीज!

Viral Couple Video Couple Video Viral News love couple Video viral couple video Bibek Pangeni Srijana Subedi latest news Bibek Pangeni Srijana Subedi real couple Bibek Pangeni Bibek Pangeni Dies
Advertisment