पहाड़ी सड़क पर अचानक हुई पत्थरों की बारिश, दब गई कई गड़ियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी सड़क पर पत्थरों की बारिश होने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी सड़क पर पत्थरों की बारिश होने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral  video (1)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर पहाड़ी इलाकों के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो छाया हुआ है, जो भी देख रहा है कि तो बस यही कह रहा है, अभी पहाड़ी इलाके में मत जाए.

अचानक से गिरने लगते हैं पत्थर

Advertisment

वीडियो में दिख रहा है कि एक पहाड़ी सड़क पर अचानक ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगते हैं. पत्थर सीधे सड़क पर चल रही गाड़ियों पर टूटकर बरसते हैं. कुछ वाहन तो समय रहते पीछे हट जाते हैं, लेकिन कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ जाती हैं. मौके पर मौजूद लोग अचानक सावधान हो जाते हैं और सुरक्षित जगह की ओर भागने लगते हैं.

आखिर कहां का है ये वीडियो?

वीडियो देखकर साफ दिखता है कि पत्थरों की बरसात इतनी तेज है कि गाड़ियों को नुकसान होना तय है. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी बड़े हादसे की खबर सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अरुणाचल प्रदेश का है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसे मौसम में खतरनाक हैं पहाड़ी इलाके

बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाके बेहद संवेदनशील हो जाते हैं. भारी बारिश के चलते अचानक भूस्खलन और पत्थर गिरने जैसी घटनाएं आम हो जाती हैं. कई बार तो सड़कें पूरी तरह से बंद हो जाती हैं और यात्रियों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. हाल ही में उत्तराखंड के धराली, हिमाचल प्रदेश के मनाली और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. 

यह वीडियो लोगों के लिए एक बार फिर चेतावनी है कि मॉनसून सीज़न में पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय बेहद सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि कब और कहां से खतरा आ जाए, कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश के बाद तबाही का मंजर, देखें ground report

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral News Viral Video
Advertisment