/newsnation/media/media_files/2025/04/02/6hR8KRjXnBmvFLnvMmqg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेड (पलंग) सड़क पर गाड़ी की तरह दौड़ता नजर आ रहा है. आमतौर पर बेड को एक जगह स्थिर देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में यह किसी तेज रफ्तार वाहन की तरह भागता दिख रहा है. इसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
वीडियो में क्या है खास?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा बेड सड़क पर बिना किसी सहारे तेज रफ्तार में दौड़ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई इसे चला रहा हो या फिर इसमें कोई ऑटोमेशन तकनीक लगी हो. वीडियो में राहगीर भी इस अनोखे नजारे को देखकर दंग रह गए और इसे कैमरे में कैद करने लगे. कुछ लोगों ने इसे एडिटिंग का कमाल बताया, तो कुछ ने कहा कि यह किसी मॉडिफाइड व्हीकल का हिस्सा हो सकता है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही इसने धूम मचा दी. कुछ लोगों ने इसे देखकर मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “अब लगता है कि बैडरूम भी पोर्टेबल हो गया है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “क्या अब बेड पर लेटकर भी सफर किया जा सकता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो जादू जैसा लग रहा है, या फिर कोई नया टेक्नोलॉजी का करिश्मा?”
क्या है इस बेड का सच?
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बेड असली है या फिर किसी तकनीकी ट्रिक से ऐसा दिखाया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लगाया गया मॉडिफाइड बेड हो सकता है, जिसे किसी खास इवेंट या प्रमोशन के लिए तैयार किया गया होगा. हालांकि, वीडियो की सच्चाई क्या है, यह अभी तक सामने नहीं आई है.
जब घरवाले कहे: 'निकल जाओ घर से बाहर अपना बोरिया-बिस्तरा ले के' 😂 pic.twitter.com/qiwMWzMQgN
— Surabhi Tiwari Rathi🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) April 1, 2025
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. यह बेड भी लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. अगर यह तकनीकी रूप से संभव है, तो शायद आने वाले समय में हमें सड़क पर चलते-फिरते फर्नीचर भी देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मत मारो प्लीज', जब पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा, सामने आया ये वीडियो