New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/16/HzyNplmwO4rYJuvSDWKQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी मां की चिता पर इसलिए सो जाता है क्योंकि उसे अपनी मरी हुई मां का जेवर चाहिए था.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के एक गांव लीला का बास की ढाणी में 3 मई को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक व्यक्ति ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के दौरान सिर्फ इसलिए हंगामा खड़ा कर दिया क्योंकि उसे चांदी के कड़े और अन्य जेवरात चाहिए थे.
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ओमप्रकाश नामक बेटा अपनी मां की चिता पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और ज़ोर देकर कह रहा है कि जब तक जेवर उसे नहीं दिए जाते, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, भूरी देवी, जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी, उनका निधन 3 मई को हुआ था. उनके सात बेटे हैं, जिनमें से छह गांव में एक साथ रहते हैं, जबकि ओमप्रकाश, जो पांचवां बेटा है, गांव से अलग रहता है. परिवार में संपत्ति को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था.
परंपरा के अनुसार, घर पर कुछ अंतिम संस्कार की रस्में हुईं, और मां के शरीर से चांदी के कड़े व अन्य जेवर उतारकर बड़े बेटे गिर्धारी को सौंप दिए गए. इसके बाद सभी बेटे और रिश्तेदार शव को श्मशान ले गए.
श्मशान में जब चिता सजाई जा रही थी, तभी ओमप्रकाश ने अचानक विरोध शुरू कर दिया और सीधे लकड़ियों पर जाकर लेट गया. उसने साफ कहा कि जब तक उसे मां के चांदी के कड़े और अन्य गहने नहीं दिए जाते, वह चिता जलाने नहीं देगा.
गांववालों और परिवार के अन्य सदस्यों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ओमप्रकाश अड़ा रहा. करीब दो घंटे तक चला यह तमाशा तब खत्म हुआ जब जेवरात श्मशान लाकर ओमप्रकाश को सौंपे गए, तब जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकी. यह घटना जहां एक ओर पारिवारिक विवाद की गहराई को दर्शाती है, वहीं यह भी बताती है कि किस तरह धन और संपत्ति के लिए इंसान संवेदनाओं को ताक पर रख सकता है.
May God not give such children to anyone.
— Mr.K§ (@KS_1407) May 15, 2025
Even the mother's bier is mocked at during the cremation. Such a situation is only due to wealth.why pic.twitter.com/KoshWZoxDZ
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो, देख हंसने के लिए कर देंगे सरेंडर