/newsnation/media/media_files/2025/04/29/oNOLOmKVuRxkUrCUucGc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है जो दिल को छू जाता है. कभी हंसाने वाले वीडियो होते हैं तो कभी ऐसे भावुक पल, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है.
मां को देखते ही रोने लगता है युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी मां को देखकर खुद को संभाल नहीं पाता और जयमाल स्टेज पर ही भावुक हो जाता है. यह पल उस समय का है जब जयमाला कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे की मां मंच पर आती हैं, अपनी होने वाली बहू और बेटे को आशीर्वाद देती हैं. जैसे ही दूल्हे की नजर अपनी मां पर पड़ती है, वह भावनाओं में बह जाता है और उसकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस भावुक दृश्य ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इस पल की सराहना कर रहे हैं और मां-बेटे के इस पवित्र रिश्ते को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मां-बेटे का रिश्ता सबसे खास होता है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.” वहीं दूसरे ने लिखा, “आजकल के दौर में ऐसे जज़्बात कम ही देखने को मिलते हैं, ये वीडियो दिल को छू गया.”
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि मां के लिए बेटे का प्यार और सम्मान कभी खत्म नहीं होता. चाहे इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, मां के सामने वह हमेशा बच्चा ही रहता है. इस वीडियो ने यह भी दिखाया कि शादी जैसे खुशी के मौके पर भी मां की मौजूदगी इंसान के लिए कितनी खास होती है. भावनाओं से भरा यह पल इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के भुट्टो की सरकार में रह चुके सांसद, भारत में बेच रहे हैं आइसक्रीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us