/newsnation/media/media_files/2025/04/29/QLlMBEP9raulabgXru2u.jpg)
पूर्व पाकिस्तानी सांसद दिवाया राम Photograph: (X)
Divyaram Former MP of Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. भारत कभी भी पाकिस्तान के ऊपर अटैक कर सकता है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको यकीन नहीं होगा.
दरअसल, हरियाणा के फतेहाबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, जो सड़कों पर आइसक्रीम बेचते हैं. उनकी पहचान सिर्फ एक दुकानदार की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सियासत से जुड़ी एक अहम कड़ी की है. उनका नाम दिवाया राम है, जो कभी पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रह चुके हैं. आज उनका परिवार भारत में सामान्य जीवन जी रहा है, लेकिन उनके भीतर का दर्द और देशभक्ति की भावना आज भी जिंदा है.
25 साल पहले छोड़ दिया था पाकिस्तान
दिवाया राम का परिवार 25 साल पहले पाकिस्तान से भारत आया था. वे बताते हैं कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे थे, जिससे तंग आकर उनका परिवार टूरिस्ट वीजा पर भारत आ गया. उस समय परिवार को लगा था कि कुछ समय बाद वापस लौट जाएंगे, लेकिन हालात इतने खराब थे कि फिर कभी पाकिस्तान लौटने का सवाल ही नहीं उठा.
लगभग परिवारों को मिल चुकी है सिटीजनशिप
फिलहाल दिवाया राम का परिवार हरियाणा में बस चुका है. परिवार में कुल 30 सदस्य हैं, जिनमें से अब तक 6 लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. बाकी सदस्यों ने भी नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है और अब उन्हें भारत से स्थायी रूप से जुड़ने की आस है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/29/Cole2y3Dmd8sX6ZxWBQX.jpg)
हथियार पहले हम उठाएंगे?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिवाया राम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. 80 वर्षीय दिवाया राम ने कहा, “हमने पाकिस्तान में बहुत कुछ सहा है. अब हम अपना शेष जीवन भारत में ही गुजारना चाहते हैं. अगर मुझे कभी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने का मौका मिला तो मैं सबसे पहले हथियार उठाऊंगा.”
उनकी यह भावना दिखाती है कि भारत में रहने वाले पाकिस्तान से आए शरणार्थी न सिर्फ यहां की संस्कृति और कानून को अपनाते हैं, बल्कि भारत के लिए अपने प्राण देने का जज़्बा भी रखते हैं. दिवाया राम जैसे लोग हमें याद दिलाते हैं कि देशभक्ति किसी भौगोलिक सीमा से नहीं, बल्कि दिल से पैदा होती है.
ये भी पढ़ें- युद्ध हुआ तो पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत, कूटनीतिक और सैन्य बल में भारत कहीं आगे