Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ गया है. इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उन्होंने 26 लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद भारत बदले की आग में जल रहा है और भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.
चार बार धूल चटा चुका है भारत
बता दें कि दोनों देशों ने 1947 से अब तक चार बार युद्ध लड़े हैं, और समय-समय पर सीमा पर झड़पें होती रहती हैं. ऐसे में अक्सर सोशल मीडिया और आम बहसों में यह सवाल उठता है, अगर आज भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो जाए, तो क्या पाकिस्तान जीत सकता है?
सैन्य ताकत के लिहाज़ से भारत दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2024 के अनुसार भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना मानी जाती है, जबकि पाकिस्तान 9वें स्थान पर है.
किसके पास है सबसे अधिक सेना?
भारत के पास करीब 14 लाख एक्टिव सैनिक, हाईटेक मिसाइल सिस्टम, 4,000 से ज्यादा टैंक, और 600 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं. वहीं पाकिस्तान के पास करीब 6.5 लाख सक्रिय सैनिक, लगभग 2,500 टैंक और 400 के आसपास लड़ाकू विमान हैं. जहां तक परमाणु शक्ति की बात है, दोनों देशों के पास न्यूक्लियर हथियार हैं. हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि परमाणु युद्ध किसी के भी हक में नहीं होता, और यह दोनों देशों के लिए विनाशकारी होगा.
रक्षा बजट में सबसे आग है हिंदुस्तान
रणनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि पारंपरिक युद्ध में भारत की स्थिति कहीं ज्यादा मजबूत है. भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान से कई गुना अधिक है, जो उसे आधुनिक तकनीक, हथियारों और ट्रेनिंग में बढ़त दिलाता है.
हालांकि युद्ध सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि रणनीति, भूगोल, कूटनीति और वैश्विक समर्थन से भी लड़ा जाता है. पाकिस्तान चीन और कुछ इस्लामिक देशों से सहयोग की उम्मीद कर सकता है, लेकिन भारत के पास अमेरिका, फ्रांस, रूस जैसे देशों से मजबूत सैन्य और कूटनीतिक संबंध हैं. ऐसे में इस वक्त भारत ग्लोबली पावर के रूप में उभरा है, जो पाकिस्तान के लिए खटिया खड़ी कर सकता है.
पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद
विशेषज्ञ मानते हैं कि दोनों देशों के बीच अगर युद्ध होता है, तो नुकसान दोनों का होगा, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह कहीं अधिक विनाशकारी सिद्ध होगा. इसलिए युद्ध की बजाय शांति और बातचीत ही दोनों देशों के हित में है.
ये भी पढ़ें- जांच में हो गया बड़ा खुलासा, अब पाकिस्तान की हो जाएगी बोलती बंद