/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-video-on-social-media-2025-07-14-16-18-03.jpg)
पुलिस स्टेशन में अजीबोगरीब मामला Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. आए दिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो सोच से परे होते हैं. कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि क्या वाकई ऐसा भी हो सकता है?
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति थाने पहुंचकर अपनी परेशानी बयान करता है और जो वो कहता है, वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह जाती है. शख्स कहता है कि कान में कोई बोलता है. बर्बाद कर देंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति थाने में बैठा है और बड़े ही गंभीर लहजे में पुलिस के सामने अपनी बात रख रहा है. वो कहता है कि मैं कई दिनों से परेशान हूं, कोई मेरे कान में आकर बोलता है कि तुझे चैन से नहीं जीने देंगे…बर्बाद कर देंगे.
थाने आते ही नहीं बोलता है कोई
वो आगे बताता है कि ये आवाजे उसे सोने नहीं देतीं, और अब तो काम पर जाना भी मुमकिन नहीं रहा. इस पर जब पुलिस अफसर उससे पूछता है कि अभी कोई बोल रहा है? तो शख्स कहता है, नहीं…जैसे ही थाने में आया, आवाज बंद हो गई. पूरे वीडियो में पुलिसकर्मी बड़े संयम से युवक की बात सुनते हैं और उसे गंभीरता से लेते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी पूछते हैं कि क्या अभी कोई बोल रहा है, तो शख्स कहता है कि हां सर धीरे-धीरे कान में कोई बोल रहा है.
लोगों ने जताई चिंता और कुछ ने लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में कुछ लोग जहां युवक की मानसिक स्थिति पर चिंता जता रहे हैं, वहीं कुछ ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक भी किया.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि लोग हंस रहे हैं लेकिन जरा सोचिए कि ये शख्स किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा है. वहीं एक और ने चुटकी ली, “भाई कान ही कटवा दे, न रहेगा कान, न आएगी आवाज. हालांकि अधिकांश लोगों ने पुलिस की तारीफ की कि उन्होंने मामले को मजाक नहीं समझा, बल्कि पूरी संवेदनशीलता से सुना.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी झरने में मस्ती कर रहा युवक फिसला, सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us