पहाड़ी झरने में मस्ती कर रहा युवक फिसला, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक लापरवाही से पहाड़ी झरने में मस्ती कर रहा है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक लापरवाही से पहाड़ी झरने में मस्ती कर रहा है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video waterfalll accident

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पहाड़ी झरने के पास मस्ती करता दिखाई देता है. लेकिन उसका ये रोमांच कुछ ही पलों में डरावने हादसे में तब्दील हो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक चट्टान के पास खड़ा होकर झरने का आनंद ले रहा होता है, तभी उसका पैर अचानक फिसल जाता है और खतरनाक तरीके से गिर जाता है. 

Advertisment

युवक बुरी तरह से हुआ घायल

गनीमत रही कि युवक की जान बच जाती है, लेकिन गिरने का दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. हालांकि, जिस तरह से युवक गिरा होता है, उसे देख साफ कह सकते हैं कि वह बुरी तरह से घायल हुआ होगा. यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह हादसा कहां का है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी पहाड़ी राज्य का हो सकता है.

मॉनसून में होते हैं ऐसे हादसे

बता दें कि मॉनसून के आते ही देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक झरने और नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने इन स्थलों पर पहुंचते हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि मस्ती और सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका नतीजा गंभीर हादसों के रूप में सामने आता है. 

प्रशासन की चेतवानी को करते हैं नजरअंदाज

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर याद दिला दिया है कि प्राकृतिक स्थानों पर घूमना जरूर आनंददायक होता है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. प्रशासन बार-बार चेतावनी देते हैं कि बारिश के मौसम में फिसलन वाली जगहों, तेज बहाव वाले झरनों और चट्टानों के किनारे से दूरी बनाए रखें. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में रील लोगों की जान ले रहा है. एक इस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई के साथ बुरा हुआ है. वहीं, कुछ यूजर्स ने युवक को ट्रोल भी किया है.

यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

Viral News Viral Video viral news in hindi Mountain
      
Advertisment